Nuh: देश में राजनीतिक माहोल अभी काफी गर्म है। उसी बीच मेवात से एक खबर सामने आ रही है। आपको बता दे कि मेवात में सर्व हिंदू समाज शोभा यात्रा को लेकर जिद पर अड़ गया है। उन्होने 28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। जबकि हरियाणा पुलिस ने इस यात्रा की अनुमित देने से इनकार कर दिया है। वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि इसके लिए परमिशन की जरुरत नहीं है।
Read more: रहुई नगर पंचायत राम भरोसे, 8 महीने बीतने के बाद भी नही हुआ विकास
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए
मेवात में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह की ब्रज मंडल यात्रा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। सावन का महीना है सभी लोगों की श्रद्धा है। इसलिए मंदिरों में जलाभिषेक करने की अनुमति रहेगी।
मेवात: मोबाइल इंटरनेट सेवाए निलंबित
- नूंह में प्रशासन ने किसी भी तरह की हिंसा और अनहोनी से बचने के लिए 25 से 29 अगस्त तक इंटरनेट सर्विस और बल्क एसएमएस पर रोक लगा दी है।
- मेवात में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस और प्रशासन काफी सख्त है। उसी बीच हरियाणा सरकार ने जुलूस के आह्वान के मद्देनजर शनिवार को नूंह जिले मेंमोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस भेजने संबंधी सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा
आपको बता दे कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि प्रशासन ने 3-7 सितंबर के दौरान नूंह में होने वाली जी20 शेरपा समूह की बैठक और जुलाई के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के कारण यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
यात्रा आह्वान के मद्देनजर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर कपूर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और किसी भी हालात से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए समन्वित प्रयास का आह्वान किया। बैठक में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।