Madhya Pradesh: पाश्चात्य संस्कृति के प्रतीक पर्व वेलेंटाइन डे का ग्वालियर में विरोध किया जा रहा है। हिंदू वादी संगठन हिंदू सेना के कार्यकर्ता शहर में टोलियां बनाकर घूम रहे हैं और वेलेंटाइन डे मनाने निकले प्रेमी युगलों के मिलने पर उन्हें समझाइश दे रहे हैं। 14 फरवरी यानी आज पाश्चात्य संस्कृति का प्रेम दिवस वेलेंटाइन डे दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है।
read more: अब ED करेगी Paytm Payment Bank पर लगे आरोपों की जांच
वेलेंटाइन डे का विरोध किया जा रहा
हर साल हिंदूवादी संगठन वेलेंटाइन डे का विरोध करते हैं। नतीजतन देश भर से हर साल हिंदू वादी संगठनों के विरोध करने की तस्वीरें देखने में आती हैं। इसी बार भी यही नजारा है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू सेना के बैनर तले वेलेंटाइन डे का विरोध किया जा रहा है। बुधवार सुबह से ही हिंदू सेना के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर बाईकों पर सवार होकर शहर में घूम रहे हैं। टोलियों में घूम रहे हिंदू सेना कार्यकर्ताओं के निशाने पर शहर के पार्क एवं एकांत स्थल हैं। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई सेना के संभागीय संयोजन मुकेश पाल कर रहे हैं।
‘भविष्य में वेलेंटाइन डे नहीं मनाने का भरोसा दिलाया’
मुकेश पाल ने शहरवासियों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वेलेंटाइन डे पाश्चात्य संस्कृति का त्योहार है और इस दिन अश्लीलता परोसी जाती है। हिंदू सेना इसका कड़ा विरोध करती है और नासमझ हिंदू भाई- बहनों रोकने के लिए हिंदू सेना सड़क पर उतरी है। हिंदू सेना की टोलियां शहर के पार्कों एवं एकांत स्थलों पर दविश दे रही है। जहां उन्हें प्रेमी युगल मिल रहे हैं उन्हें समझाइश दी जा रही है। हिंदू सेना के संभागीय संयोजक मुकेश पाल का दावा है कि अभी तक उन्हें दो दर्जन से ज्यादा शोहदे वेलेंटाइन डे मनाते हुए मिले हैं, जिन्हें समझाइश देने पर उन्होंने अपनी गलती स्वीकारी है और भविष्य में वेलेंटाइन डे नहीं मनाने का भरोसा दिलाया है।
read more: बदलते मौसम में इस तरह रखें खुद का ध्यान…