सिकन्दरबाद संवाददाता : इकराम खान
सिकन्दरबाद : सोमवार को कावड़ यात्रा 2023 में सेवा हेतु हिन्दू जागरण मंच की टीम द्वारा चिकित्सा सेवाओं को सिकंदराबाद एस डी एम महोदया रेनू सिंह और कोतवाल राजपाल तोमर ने झंडा दिखाकर रवाना किया।
कावड़ सेवा में निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं हेतु सिकंदराबाद के गांव वीरखेड़ा से सहायतार्थ लगभग 51000 कावड़ियों की प्राथमिक चिकित्सा की दवाई लेकर रवाना हुआ। यात्रा में सेवा इस बार 10 जुलाई दिन सोमवार से 14 जुलाई दिन शुक्रवार तक हरिद्वार से बुलंदशहर तक चलेगी। टीम लगातार 2016 से प्रत्येक वर्ष सेवा में जाती है और भोले बाबा की सेवा में निरंतर सेवा का लक्ष्य हिन्दू जागरण की टीम आगे बढ़ा रही है। इस बार हिंदू जागरण मंच की सेवा टीम में रविन्द्र शर्मा संयोजक, धर्मेंद्र , अंकित भूषण अमित लोधी वीरेंद्र अवनीश शर्मा , नरेश , अमित मोहन शर्मा हैं।
READ MORE : जानें कब-कब है सावन के पावन सोमवार…
धूमधाम से मनाया 75 वां स्थापना दिवस
सिकन्दरबाद : सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सिकंदराबाद इकाई द्वारा छात्र महोत्सव का आयोजन नगर के प्रेम गार्डन स्थित बैंकट हॉल में किया गया।जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नरेश शर्मा ने की।
नगर मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लक्ष्मी राज सिंह विशेष अतिथि के रूप में डॉ प्रदीप दीक्षित, मुख्य वक्ता एबीवीपी प्रान्त मंत्री बहन क्षमा शर्मा, प्रान्त मीडिया संयोजक चंद्रप्रकाश गॉड, बुलंदशहर विभाग संयोजक शिवा शर्मा, नगर अध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य राजीव वशिष्ठ व नगर मंत्री योगेश रावत ने स्वामी विवेकानंद में मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक ने लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि विद्यार्थी राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इस दौरान विद्यार्थी अपने भविष्य का निर्णय करता है ।
READ MORE : आतंकवाद को उजागर करती हैं ‘72 हूरें’, बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई फिल्म
कार्यक्रम में इन लोगों ने हिस्सा
वह किसी भी संगठन की एक ताकत होती है। इस अवसर पर नगर के प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में टॉपर रहे छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पिंकी बोहरा , अरविंद दिशित, रामकुमार गुप्ता, आकाश लाला, निधि गर्ग, अवनीश गुप्ता, राम चोपड़ा व अन्य बंधुगण उपस्थित रहे।