Saurabh Murder Case: मुस्कान और साहिल की प्रेम कहानी को सिर्फ सौरभ ही नहीं, बल्कि दोनों के परिवार के लोग भी जानते थे। सौरभ ने मुस्कान पर दबाव डाला कि वह साहिल का साथ छोड़ दे, लेकिन 2021 में मुस्कान और साहिल ने एक दूसरे के साथ रहने की योजना बनाई। साहिल उस समय घर से ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम कर रहा था। सौरभ और बेटी पीहू को पीछे छोड़ते हुए मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ मेरठ छोड़कर चली गई। इस पर सौरभ ने पुलिस में शिकायत की।
पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए मुस्कान और साहिल

बताते चले कि, सौरभ की शिकायत के बाद पुलिस ने 11 दिन बाद मुस्कान और साहिल को गुरुग्राम से ढूंढ निकाला और मेरठ लाया। मुस्कान सौरभ के घर लौट आई, लेकिन साहिल को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। इसके बावजूद मुस्कान और साहिल ने एक दूसरे से संपर्क जारी रखा और सौरभ को चकमा देकर मिलते रहे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
एसएसपी विपिन ताडा के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि सौरभ को सीने पर वार किए जाने के बाद भी वह जिंदा था। लेकिन जब उसके गले पर चाकू से वार किया गया, तब उसकी मौत हो गई। उसके शरीर पर करीब दस चाकू के वार पाए गए थे। सौरभ की हत्या के बाद उसका अंतिम संस्कार गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट पर पुलिस की मौजूदगी में किया गया, जिसमें उसके भाई राहुल उर्फ बबलू समेत पांच लोग मौजूद थे।
पुलिस ने जुटाए अहम साक्ष्य

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपितों मुस्कान और साहिल के पास से अहम साक्ष्य बरामद किए हैं। इनमें आरोपितों के मोबाइल, वॉट्सऐप और स्नैपचैट की स्क्रीनशॉट्स और हत्याकांड के बाद साफ करने के लिए इस्तेमाल किए गए केमिकल्स शामिल हैं। इन साक्ष्यों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सौरभ के भाई ने की सजा की मांग

सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने कहा कि वह इस हत्याकांड के दोषियों को फांसी दिलवाकर ही दम लेंगे। उनका आरोप है कि मुस्कान और साहिल के परिवार के लोग भी सौरभ की हत्या में शामिल हैं। बबलू ने बताया कि सौरभ हर माह लंदन से रकम भेजता था, जिससे मुस्कान का पूरा परिवार खर्च चलता था। हाल ही में सौरभ के खाते में छह लाख रुपये भी जमा हुए थे, जिससे मुस्कान और उसके परिवार की ज़िंदगी चल रही थी।
सौरभ की हत्या के मामले में पुलिस ने कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह मामला न केवल एक जघन्य हत्या का है, बल्कि इसमें परिवार के सदस्यों की भी भूमिका सामने आ रही है, जो सौरभ की हत्या के पीछे के मंसूबों को उजागर कर रही है। पुलिस की कार्रवाई और न्याय के लिए बबलू की मांग जारी है।