Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश में हालात बेहद खराब हो गए हैं। बादल फटने की घटना के बाद अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 37 लोग अभी भी लापता हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में भारी वर्षा और बाढ़ की आशंका जताई है और एडवाइजरी जारी की है। सात से 10 अगस्त तक बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
Read more: Jammu and Kashmir: बसंतगढ़ के खानीद में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी
सड़कें और ट्रांसफॉर्मर प्रभावित
बीते 24 घंटों में ऊना में 40.2 मिमी, बिलासपुर में 25.8 मिमी, शिमला में 19 मिमी, कुफरी में 13.4 मिमी और पांवटा साहिब में 12 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में 53 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जिनमें कुल्लू में 18, मंडी में 16, कांगड़ा में छह, लाहौल स्पीति में तीन, शिमला और किन्नौर में दो-दो सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा, 17 ट्रांसफार्मर भी खराब हो चुके हैं। विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि भारी वर्षा से फसलों को नुकसान हो सकता है और सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हो सकता है।
Read more: Bangladesh Crisis: नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता
बादल फटने से बड़े पैमाने पर हुई बर्बादी
31 जुलाई की रात शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों में सात स्थानों पर बादल फटने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मंडी के राजबन में एक महिला का शव मिला है और यहां अब तक नौ लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। शिमला के सुन्नी बांध के पास डोगरी में सिद्धार्थ नामक व्यक्ति का शव मिला है, जो हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम करता था। सोमवार को मिले दो शवों की पहचान भी हो गई है, जिनमें सरपारा निवासी रचना और झारखंड निवासी प्रीतिका शामिल हैं।
Read more: UP Encounter: मथुरा में UP STF की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव ढेर
राहत और बचाव कार्य
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला में स्थित राजभवन से कुल्लू जिला के लिए राहत सामग्री के दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। राहत सामग्री में स्वच्छता किट, तिरपाल, किचन सेट और कंबल भी शामिल हैं। उन्होंने राज्य के लोगों से इस कठिन वक्त में आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया हैं। इस दौरान राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।
Read more: Bangladesh: सियासी उथल-पुथलके बीच हिंसा और हत्याओं का दौर जारी, छात्र आंदोलन की आड़ में हो रही हिंसा
मौजूदा स्थिति
रामपुर के समेज से सतलुज में बहे छह लोगों के शव मिल चुके हैं। समेज में 27, कुल्लू के बागीपुल में नौ और मंडी के राजबन में एक व्यक्ति लापता है। प्रदेश में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 37 लोग अभी भी लापता हैं। प्रशासन पूरी तरह से स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रदेश की जनता से अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें।