Himachal Weather news:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के धम्चयाण पंचायत के राजवन गांव में आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। इस प्राकृतिक आपदा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, और शव को बरामद कर लिया गया है। वर्तमान में स्थिति बेहद गंभीर है। तेज बारिश और बादल फटने के कारण कई घर पानी के तेज बहाव में बह गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 11 से अधिक लोग लापता हैं और उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। क्षेत्र की दुर्गमता के कारण प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करना बेहद कठिन हो गया है। मोबाइल सेवाएं पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं और संपर्क मार्ग पूरी तरह से कट चुके हैं, जिससे आपातकालीन सेवाओं की स्थिति और भी जटिल हो गई है।
Read more : Lucknow News: चारबाग स्टेशन पर लौटेगी वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल, 100 साल से ज्यादा पुराना है इतिहास
शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान
स्थानीय अधिकारियों और राहत कार्यकर्ताओं की टीमों को इलाके में पहुँचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस संकट की घड़ी में स्थानीय लोगों और प्रशासन से सहयोग की अपील की जा रही है। राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
बादल फटने की घटना, मौसम विभाग की चेतावनी और संपर्क मार्गों के बंद होने के कारण जिला प्रशासन ने पद्धर उपमंडल के शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टी घोषित कर दी है। पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन होने से जगह जगह बाधित है। यहां वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
Read more : Rajendra Nagar पहुंचना जया प्रदा को पड़ा भारी..प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने वापस लौटाया
लारजी व पंडोह बांध के गेट खोले गए
ब्यास नदी के कैचमेंट क्षेत्र में भारी वर्षा को देखते हुए राज्य विद्युत परिषद ने 126 मेगावाट क्षमता के लारजी बांध व बीबीएमबी ने पंडोह बांध के गेट खोल दिए हैं।
भुंतर में ब्यास का स्तर 30580 क्यूसेक दर्ज किया गया है। पंडोह बांध में पानी की आवक 43328 क्यूसेक तक पहुंच गई है।लारजी बांध के गेट 21 मीटर तक खोले गए हैं। बांध में पानी का स्तर 962 मीटर बना हुआ है। पंडोह बांध से निचले ओर 35610 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गेट नंबर चार, पांच मीटर व पांच नंबर एक मीटर तक खोला गया है।