Karnataka: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने बीजेपी सरकार के एक पुराने फैसले को बदलने का आदेश जारी कर दिया है.कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार ने शुक्रवार को हिजाब पर लगे बैन को हटाने का निर्देश दिया है सीएम सिद्धारमैया का कहना है कि,हर किसी को अपनी पसंद के हिसाब से कपड़े पहनने का अधिकार है.सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि,उन्होंने कर्नाटक के स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पर लगे बैन को हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।पीएम मोदी का सबका साथ सबका विकास का नारा फर्जी है बीजेपी कपड़े और जाति के आधार पर लोगों और समाज को बांट रही है।
read more: भाजपा नेता ने दी सीएम ममता को पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती
भाजपा सरकार ने हिजाब पर लगाया था बैन
आपको बता दें कि,इससे पहले भाजपा सरकार ने कर्नाटक में स्कूलो-कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने पर रोक लगा दी थी.इसको लेकर बीजेपी सरकार की काफी आलोचना भी हुई थी ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था…बीजेपी की बसवराज बोम्मई सरकार ने 2022 में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर बैन लगाई थी.ये मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी बीजेपी सरकार के इस फैसले को बरकरार रखा था।
बीजेपी ने सीएम सिद्धारमैया पर साधा निशाना
वहीं अब जब कर्नाटक की मौजूदा सरकार ने पूर्व की बीजेपी सरकार के इस फैसले को पलट दिया है तो हिजाब पहनने और न पहनने पर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है.कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि,किसी ने सिद्धारमैया सरकार के हिजाब पहनने वाले फैसले के खिलाफ बोलने की जरूरत नहीं की..उन्हें समझना चाहिए कि,कक्षाओं में भाग लेने के लिए एक ही ड्रेस की आवश्यकता होती है,ये अदालत द्वारा भी तय किया गया है उन्होंने कहा कि,सिर्फ मुस्लिम समुदाय को खुश रखने के लिए सिद्धारमैया सरकार ने जल्दबाजी में ये फैसला लिया है।
read more: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका…
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के फैसले पर जताया विरोध
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध किया है उन्होंने कहा कि,कांग्रेस भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने पर तूली हुई है.कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है उनका मकसद सिर्फ हिजाब से प्रतिबंध हटाना नहीं है बल्कि सरिया कानून को स्थापित करना है…उन्होंने कहा कि,इंडी गठबंधन और राहुल गांधी की जहां भी सरकार बनेगी वहां इस्लामी कानून और सरिया कानून लागू होगा…उन्होंने कहा कि,बीजेपी कर्नाटक में सिद्धारमैया द्वारा हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का विरोध करती है..ये सनातन के खात्मे का सुनियोजित तरीका है।
आपको बता दें कि,हिजाब विवाद इस साल जनवरी में कर्नाटक के उडुपी शहर से शुरू हुआ था….जहां छात्रों के एक समूह ने आरोप लगाया कि,उन्हें हिजाब पहनने के कारण कक्षाओं में जाने से रोक दिया गया जिसके बाद छात्राएं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे थे.कर्नाटक हाईकोर्ट से निराशा हाथ लगने के बाद सुप्रीमकोर्ट में कई याचिकाएं दायक की गई थी।
read more: Ram Mandir:रामलला का इस शुभ मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा..