Independence Day 2024: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की शुभकामनाएं दीं और साथ ही यह भी लिखा कि भारत में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर बेहतर हो, बिजली-पानी की सुविधाएं मिलें, और माताओं-बहनों के लिए बस यात्रा फ्री हो. उन्होंने कहा कि यह सपना दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सच कर दिखाया है, लेकिन आज वही मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के दिन जेल में हैं.
“जेल हमारे संकल्प को नहीं तोड़ सकती”
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अपने पोस्ट में कहा कि देश को खुशहाल बनाने का अभियान जारी रहेगा, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों. उन्होंने जोर देकर कहा कि जेल में बंद होना हमारे संकल्प को तोड़ नहीं सकता. उनका यह बयान उस समय आया है जब पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, और यह संदेश जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है कि उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई उनके इरादों को कमजोर नहीं कर सकती.
मोदी सरकार पर तीखा हमला
दो दिन पहले संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मोदी सरकार और बीजेपी नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे पूंजीपतियों को बचाने और उनकी संपत्ति बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि जब सेबी के चेयरमैन प्रधानमंत्री के पूंजीपति मित्रों की बेनामी कंपनियों में निवेश कर रहे थे, तब ED, CBI और IT जैसी जांच एजेंसियां कहां थीं.
Read More: Vinesh की रजत पदक की अपील खारिज, फोगाट परिवार और देशवासियों को लगा बड़ा झटका
“फर्जी कंपनियों पर कार्रवाई का दावा खोखला”
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा, यह कहते हुए कि उनका दावा कि उन्होंने लाखों फर्जी कंपनियों को बंद कराया, खोखला साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सेबी प्रमुख बुच की कंपनी का पता ही फर्जी निकला और एक ही पते पर उनकी कई कंपनियां और ऑडिट करने वाली फर्में दर्ज हैं। जांच करने पर वहां किसी कंपनी का प्रमाण नहीं मिला.
बेनामी कंपनियों पर गंभीर आरोप
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आरोप लगाया कि बेनामी कंपनियां भारत में अडानी की कंपनियों में हजारों करोड़ रुपये लगाकर फर्जी तरीके से शेयर के दाम बढ़ाती हैं. इसी घोटाले की जांच सेबी प्रमुख को करनी थी, लेकिन संजय सिंह का दावा है कि उन्हीं का निवेश इन बेनामी फंड्स में है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से JPC (संयुक्त संसदीय समिति) द्वारा जांच कराने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो जनता समझेगी कि “चौकीदार ही चोर है.”
संघर्ष जारी रखने का संकल्प
संजय सिंह (Sanjay Singh) के इस बयान से साफ है कि आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ अपने संघर्ष को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनका यह संदेश देश की जनता को यह बताने की कोशिश है कि वे अपने सिद्धांतों और संकल्पों से पीछे नहीं हटेंगे, चाहे उन्हें कितनी भी कठिनाइयों का सामना करना पड़े.
Read More: Independence Day 2024: 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर PM मोदी ने युवाओं के लिए किए कई बड़े ऐलान…