हरदोई : कछौना इलाके में गलत दिशा से आ रही डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक सहित तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें हरदोई इलाज हेतु जाते समय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया कि बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम मरेउरा निवासी जुगुल किशोर अपने रिश्तेदार प्रवीण कुमार व विष्णुलाल पुत्र साधू के साथ बाइक से खेत पर जा रहे थे।
READ MORE : बारिश के बाद निकली धूप ने बढाया पारा, गर्मी – उमस से शहरवासी परेशान….
इसी दौरान विपरीत दिशा में तेजी व अनियंत्रित डीसीएम ने लखनऊ पलिया हाईवे पर जोरदार टक्कर मार दी और खाई में जा गिरी। मोटरसाइकिल सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों ने इसकी सूचना कोतवाली कछौना को दी। घटना के एक घंटे तक इमरजेंसी वाहन 108 मौके पर नहीं पहुंच सकी, कछौना पुलिस टीम ने एंबुलेंस को देर में आने के कारण घायलों को प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर प्रभारी अधीक्षक डॉ. विनीत तिवारी की देखरेख में घायलों का तत्काल उपचार कराया गया।
अस्पताल ले जाते समय हुई जख्मी की मौत
प्रवीण कुमार की हालत काफी गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। उसके हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसके कारण हरदोई ले जाते समय रास्ते में प्रवीण का निधन हो गया। जुगल किशोर व विष्णु का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
साइकिल चोरी के इल्जाम में ग्रामीणों ने आरोपी को दी तालिबानी सजा..
शाहाबाद : हरदोई के शाहाबाद इलाके में एक चोर को तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उस पर साइकिल चोरी का आरोप है। इस दौरान उसकी हाथ बांधकर पिटाई की गई और साथ आए मासूम को भी लोगों नहीं बख्शा। वीडियो में चोरी करने वाला युवक फिर कभी उस इलाके में न दिखने की कसम खाता है। इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी है।
READ MORE : कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय के आदेश को रखा बरकरार…
मंझिला थाना क्षेत्र के पेंगूसराय निवासी वकील साइकिल से फत्तेपुर गयंद गांव में घास काटने गए थे। जिन्होंने साइकिल खेत के बाहर खड़ी कर दी और घास काटने लगे। इसी बीच एक मासूम को बाइक पर बिठाकर युवक आया और साइकिल उठाकर जाने लगा। जिसको चारा काट रहे गांव वालों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान उन्होंने साथ आए मासूम को भी नहीं बख्शा, जिसकी पिटाई कर साथ में बैठाए रखा। फिर क्या था ग्रामीणों ने उसके हाथ बांधे और सवाल जवाब किए।
जांच में जुटी पुलिस
वीडियो में पूछते वक्त एक ग्रामीण ने लात मारी और फिर कभी उधर न आने की हिदायत दी। इस दौरान युवक ने अपना नाम मोनू निवासी सांडी कस्बा बताया और फिर कभी उधर न आने की बात कही। इसी बीच ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां एकत्र हो गई। साइकिल चोरी के आरोपी के हाथ बांधकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो अब चर्चा में बना है। इस दौरान आरोपी युवक और मासूम वीडियो में रोता हुआ दिखाई पड़ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी है।
READ MORE : अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का पीला पंजा..
एएसपी दुर्गेश ने दी ये जानकारी
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक का हाथ बांधकर पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें साइकिल चोरी करने का आरोप है, शाहाबाद और मंझिला का वीडियो होना बताया गया है। पुलिस वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी है, मामले में चिन्हित कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।