Noida Farmer Protest: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानो का अलग अलग जगह पर पिछले काफी दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है। किसानो की लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा ने संसद भवन के घेराव का एलान किया है। जो की नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 149 गावों के किसान आज दिल्ली कूच हजारों की तादाद में किसान टैक्टर लेकर दिल्ली संसद भवन का घेराव करेंगे।किसान नेता सुखबीर खलीफा के आव्हान पर पहले नोएडा महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित होंगे हजारों किसान।
Read more : 7 साल के बाद UP में राहुल और अखिलेश यादव की दिखेगी जोड़ी,स्वीकार किया निमंत्रण..
महामाया फ्लाईओवर से 149 गावों के किसान अपनी मांगों को लेकर चिल्ला बॉर्डर से होते हुए दिल्ली कूच करेंगे।10% प्लॉट,आबादी का पूर्ण निस्तारण, बढ़ा हुआ मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार सहित अन्य मांगो को लेकर दिल्ली संसद भवन का घेराव होगा।
Read more : Lucknow से हरदोई आई बारात में दूल्हे के पिता के साथ हुई लूट,लाख की नगदी लेकर भाग निकला लूटेरा
किसान ने ट्रैक्टर ट्राली के जरिये चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली में करेंगे प्रवेश..
वहीं ये सभी एकजुट होकर बृहस्पतिवार को संसद भवन का घेराव करने के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना भी देंगे। किसान दोपहर करीब एक बजे महामाया फ्लाईओवर के पास एकत्र होंगे। यहां से पैदल और ट्रैक्टर ट्राली के जरिये चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेंगे। इसके बाद दिल्ली की ओर जाएंगे।
Read more : Pakistan में चुनाव आज,12.85 करोड़ मतदाता डाल सकेंगे वोट..
“चिल्ला बॉर्डर पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा”
आपको बता दें कि भारतीय किसान परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर पहलवान खलीफा ने कहा कि- ” यदि किसी ने किसानों को रोकने का प्रयास किया तो चिल्ला बॉर्डर पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। यहां भी धरना शुरू किया जाएगा। हजारों संख्या में मातृशक्ति, युवा और बुजुर्ग धरने में उपस्थित रहेंगे।”इसके बाद उन्होनें आगे कहा कि – “संसद भवन में बैठे नीतिकारों से पूछा जाएगा कि किसान तो सड़क पर बैठे हुए हैं, आप किसके लिए नीति बना रहे हैं। बहुत पीड़ा सहन कर ली है। अब आर-पार की लड़ाई हो जानी चाहिए। अपनी तरफ से कोई कमी नहीं करेंगे। ठोस कदम उठाया जाएगा। यहां से लेकर एनटीपीसी और ग्रेटर नोएडा तक पीड़ित है। यहां जो होगा स्पष्ट होगा।”