Hemant Soren News : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट ने 5 फरवरी को विधानसभा में नई सरकार के लिए होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति दे दी है.हेमंत सोरेन अभी न्यायिक हिरासत में हैं और ईडी उन्हें 5 दिनों के लिए रिमांड पर लेकर अब पूछताछ करेगी.मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को ईडी की ओर से गिरफ्तारी के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद हेमंत सरकार में मंत्री रहे चंपई सोरेन को झारखंड राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है.चंपई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ भी ले ली है।
Read more : Odisha के लोगों को PM Modi की बधाई,68 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की दी सौगात
5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे पूर्व सीएम
गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आग्रह किया था कि,उन्हें 5 फरवरी को सुबह 11 बजे विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति दी जाए.हेमंत सोरेन की अर्जी पर बहस के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से पेश वकील और ईडी ने अपनी-अपनी दलीलें पेश की.हेमंत सोरेन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सब्बल ने कोर्ट में पूर्व में पारित किए गए कई आदेशों की नजीर पेश की.दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हेमंत सोरेन को कोर्ट ने 5 फरवरी को झारखंड विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की इजाजत दे दी।
Read more : भारत जोड़ो न्याय यात्रा की Jharkhand में एंट्री,Rahul Gandhi ने फिर छेड़ा अडानी अलाप..
31 जनवरी को अरेस्ट हुए थे हेमंत सोरेन
रांची की एक विशेष अदालत ने शनिवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5 फरवरी को राज्य विधानसभा में विश्वास मत में भाग लेने की अनुमित दी है।ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को 10 दिन के लिए हिरासत में देने का अनुरोध 1 फरवरी को किया गया था उस समय कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 7 घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद 31 जनवरी को अरेस्ट किया था.गिरफ्तार होने से पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल भवन जाकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और आरजेडी कोटे से सत्यानंद भोक्ता ने कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली थी।