Hemat Soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज राजभवन में झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ ली है.राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर उनका ये तीसरी कार्यकाल है.13 जुलाई 2013 को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार पद की शपथ ली थी.अपने पहले कार्यकाल में वो 1 साल 168 दिनों तक सीएम पद पर रहे थे इसके बाद उन्होंने दूसरी बार 29 दिसंबर 2019 को सीएम पद की शपथ ली थी।
Read More:Jharkhand: तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का न्योता
तीसरी बार हेमंत सोरेन ने ली CM पद की शपथ
दूसरी बार सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन 4 साल 188 दिन तक सीएम पद पर रहे लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम सामने आने के बाद उन्हें इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार कर लिया गया था.गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.हाल ही में जमानत पर रिहा होने के बाद तीसरी बार आज झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने पद की शपथ ली है।हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा,हेमंत सोरेन को नई सरकार के गठन के लिए मैं बधाई देता हूं.हमें पूरी उम्मीद है कि वे सभी कार्यों को पूरा करेंगे।
रिहाई के बाद तीसरी बार बने सीएम
गौरतलब है कि,हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी.जमानत पर हेमंत सोरेन के रिहा होने के बाद चंपई सोरेन ने बुधवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.मनी लॉन्ड्रिंग पर रिहा हुए हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी.इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,मंत्री सत्यानंद भोक्ता और विधायक विनोद सिंह शामिल रहे थे।
Read More:मौत के सत्संग वाले भोले बाबा का खुला काला चिट्ठा…यौन शोषण के मामले में जा चुका है जेल
सीएम हेमंत सोरेन का बयान
तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने पर हेमंत सोरेन ने कहा,वर्तमान महागठबंधन की सरकार ने 2019 से जनता की भावनाओं के अनुरूप सारी कार्य योजनाएं की.राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच चंपई सोरेन ने उसे आगे बढ़ाया क्योंकि मैं जेल में था.आज कोर्ट के आदेश से मैं बाहर आ पाया हूं.पुन: अपने कार्यभार को संभालते हुए अब आगे के काम किए जाएंगे।