Team India Return: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप की ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया है.विश्व विजेता बनने के बाद भारतीय टीम आज सुबह स्वदेश लौट आई है.एयरपोर्ट पहुंचने पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी ट्राफी लेकर काफी खुश दिखाई दिए.पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनसे विश्व विजेता बनने के रास्ते में आई मुश्किलों के बारे में भी जाना.पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप जीतकर भारत आए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।
Read More:Hathras Stampede: यहां छिपे है भोले बाबा…पूरी रात आश्रम पर पुलिस का पहरा; बाबा नजरबंद, प्रशासन अलर्ट
विश्व विजेता टीम का देश में शानदार स्वागत
टी20 के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की.इस तस्वीर के साथ विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा…माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर गर्व हुआ.हमें पीएम आवास पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद सर.टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव पर चारों ओर फैंस उनके स्वागत का इंतजार कर रहे हैं.दिल्ली में स्वागत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक रोड शो मुंबई के मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़ स्टेडियम तक निकाला जाना है.उससे पहले ही वहां फैंस का जमावड़ा लग गया है।
Read More:UP के देवरिया में दर्दनाक हादसा,फ्रिज में उतरे करंट से मां-बेटी की मौके पर हुई मौत
मरीन ड्राइव पर उमड़ी फैंस की भीड़
मुंबई के मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया के स्वागत के लिए क्रिकेट प्रशंसक बड़ी संख्या में उमड़े हैं.चैंपियन खिलाड़ियों की विजय परेड मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी इसके लिए फैंस मरीन ड्राइव पर पहुंचकर टीम इंडिया के स्वागत का इंतजार कर रहे हैं.टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के लिए लाखों लोग मुंबई के मरीना बीच पर उमड़े हैं.टीम इंडिया के लिए ऐसा उत्साह पहली बार देखने को मिल रहा है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।
Read More:Hathras Stampede: पुलिस ने लिया एक्शन, 6 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम
भीड़ के बीच फंसा टीम का विजय रथ
इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई पहुंच गए हैं.जीत का जश्न मनाने के लिए विश्व विजेता बनी टीम के खिलाड़ी मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड निकालेंगे.भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ बीसीसीआई के पदाधिकारी भी मुंबई पहुंच चुके हैं.बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी टीम के साथ मौजूद हैं.टीम इंडिया की एक झलक पाने के लिए मरीन ड्राइव पर फैंस लाखों की तादाद में जुटे हैं.फैंस की अधिक संख्या होने के कारण टीम की विजय रथ बस भीड़ में फंस गई.इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर बस को वानखेड़े स्टेडियम तक जाने का रास्ता दिया।