Mathura Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है,बस कुछ ही दिनों में चुनाव होने है, ऐसे में नामांकन का दौर जारी है।इस बीच भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहें। इसके बाद सीएम योगी मथुरा के पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।
Read more: Haldwani हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की पत्नी बरेली से गिरफ्तार..
“CM योगी मथुरा के लिए हर संभव मदद करेंगे”
इससे पहले हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि -“तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं। जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका, उसे मैं पूरा करूंगी। इस बार मथुरा की जनता के लिए बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के लिए हर संभव मदद करेंगे।”
“यमुना जी को प्रदूषण मुक्त कराने का वादा”
आपको बता दें कि बीजेपी ने हेमा मालिनी को मथुरा से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है, इससे पहले वे साल 2014 और 2019 में मथुरा में लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं, हर बार की तरह हेमामालिनी ने नामांकन से पहले मथुरा के विश्राम घाट पर पहुंचकर यमुना पूजन किया और यमुना जी को प्रदूषण मुक्त कराने का वादा भी किया।