Delhi: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है.केजरीवाल का कहना है कि,बीजेपी की ओर से उनकी पार्टी के विधायकों को करोड़ों रुपये का लालच देकर पार्टी में शामिल होने के लिए कहा गया है. लेकिन हमारे ईमानदार विधायकों ने उनके साथ जाने से मना कर दिया है।अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि,पिछले दिनों बीजेपी ने हमारे 7 विधायकों से संपर्क कर ये कहा कि,कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे…21 विधायकों से बात हो गई है औरों से भी बात चल रही है. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे….आप भी आ जाओ 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़वा देंगे।
read more: Mumbai Crime: ‘टकीला शॉट्स’ बना महिला की जिंदगी का सबसे दर्दनाक अनुभव..
दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस 2.0!

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि,बीजेपी ने दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 2.0 शुरु कर दिया है और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई, आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने की कोशिश में लगी है। दिल्ली में शराब घोटाले की जांच का सामना कर रहे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर ये भी बताया कि,बीजेपी ने अभी तक हमारे 7 विधायकों से संपर्क किया है, लेकिन सभी ने मना कर दिया है.इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं.
पिछले 9 सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली.भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया…हमारे सभी विधायक भी मजबूती से साथ हैं इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे…ये लोग जानते हैं कि,दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं.इनकी पैदा की गई तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं..दिल्ली की जनता ‘आप’ से बेइंतहा प्यार करती है इसलिए चुनावों में ‘आप’ को हराना इनके बस की बात नहीं…तो एक फर्जी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं।
आतिशी ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को गिराने का आरोप लगाया है.उन्होंने आरोप लगाया है कि,बीजेपी रिश्वत और धमकियों के साथ आप विधायकों से संपर्क किया है.आतिशी ने कहा कि,बीजेपी नेता हमारे विधायकों से कह रहे हैं कि,केजरीवाल जल्दी जेल चले जाएंगे फिर आहप सभी भाजपा में शामिल हो जाएं और बीजेपी की सरकार बनाएं। आतिशी ने कहा कि,आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं हैं हमारा एक भी विधायक इससे डरने वाला नहीं है।
कई मंत्री इन दिनों जेल की सजा काट रहे..
आपको बता दें कि,दिल्ली सरकार में शामिल कई मंत्री इन दिनों जेल की सजा काट रहे हैं.दिल्ली में शराब से जुड़े घोटाले मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल की सलाखों के पीछे हैं.जिसके बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी इस घोटाले से संबंधित मामले में जेल में हैं.सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी की ओर से कई बार समन भेजा गया है लेकिन केजरीवाल अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं हर बार भेजे गए समन पर केजरीवाल का यही कहना है कि,ईडी की ओर से भेजा जा रहा समन अवैध है इसलिए वो पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं।
read more: ‘Nitish Kumar के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं’..जल्द बदलेगी बिहार की राजनीतिक तस्वीर!