UP Weather: देश के हर राज्य में बारिश के मौसम का दौर जारी है, वहीं अगस्त महीने के शुरुआत से ही यूपी के कई स्थानों पर लगातार बारिश का हो रही है। बारिश का ये सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। IMD के अनुसार 13 अगस्त तक राज्य के कई पर हल्की बारिश की बौछार से कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है।
वहीं आज पश्चिमी यूपी के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की बौछार पड़ने की संभावना है तो वहीं पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।
Read more: बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में सर्वर खराब होने पर हंगामा
गर्मी से मिली राहत
आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। IMD के अनुसार अगले पांच दिनों में प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। राज्य में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, आकाशीय चमक होने की बहुत संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
यूपी में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
दरअसल, यूपी में बारिश का ये सिलसिला 13 अगस्त तक जारी रहने की आशंका है। इस दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है। वहीं मंगलवार को लखीमपुर खीरी, भदोही, श्रावस्ती, बलरामपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बांदा, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीर नगर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, बांदा फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना हैं. अमरोहा, संभल, बदायूं, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, संतरविदास नगर, वाराणसी, चंदौली में कुछ एक स्थानों पर बारिश की संभावना है.
भारी बारिश की संभावना
युपी के हरदोई, लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है. बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बलिया में लगभग सभी स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।