सहरसा संवाददाता- सहरसा
सहरसा: बिहार में सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र में भारी संख्या में अवैध शराब के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार हुए। गुरुवार को सदर थाना पुलिस पदाधिकारी ब्रजेश कुमार चौहान ने प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सौर समदा पथ पर दो कार से भारी मात्रा में शराब लाने की गुप्त सूचना मिली।जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सूचना की सत्यापन के लिए गश्ती दल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
Read more: मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने आलू व्यवसाय को गोलियों से भुना
चौक सड़क को नाकेबंदी कर घेराबंदी

वहीं गश्ती दल एवं अनुसंधान तकनीकी अनुसंधान टीम के साथ समदा चौक सड़क को नाकेबंदी कर घेराबंदी की गई। उसी समय दो कार आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया गया। गाड़ी रुकते ही सभी अपराधी भागने लगे लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने सभी को पकड़कर कार की तलाशी ली। तो भारी मात्रा में शराब की बरामद की गई। वहीं पकड़े गए तीनों कारोबारी की निशानदेही पर सोनबरसा थाना क्षेत्र के सुगमा प्लांट के पास ट्रैक्टर पर लदे 409 लीटर शराब बरामद किया गया।
बलेनो और एक ट्रैक्टर की बरामदगी: अपराधी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी शराब इंपिरियल ब्लू ब्रांड के हैं। जिस पर सेल फॉर पंजाब लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि सलखुआ थाना क्षेत्र के बनमा इटहरी निवासी मृत्युंजय कुमार, सुगमा निवासी पंकज कुमार, सोनबरसा भादा निवासी रणबीर कुमार एवं सहमौरा निवासी आदित्य कुमार को अपराधी गिरफ्तार किया गया है। वही एक कार एक बलेनो तथा एक ट्रैक्टर की बरामदगी की गई है। जिसके बाद अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए। श्री चौहान ने बताया कि शराब की आगत कहां से हुई है। उसका पता लगाया जा रहा है। वहीं पकड़े गए सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।