Uttar Pradesh weather: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून मेहरबान है। मानसून ने एक बार फिर से करवट ली है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के पिछले कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। नालों से लेकर सड़कों तक घरों से लेकर सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया है, वहीं यूपी के कुछ जगहों पर भारी बारिश ने हाहाकरा मचा दिया है।
इसके साथ ही लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है। जिससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। राजधानी लखनऊ समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश के कारण बीते 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हुई है। राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस आंकड़े की आगे बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां कुछ इलाकों में जल भराव की समस्या बनी है। शहर के कई इलाकों की सड़को पर पानी बिल्कुल नहरों की तरह भरा हुआ था। बारिश के पानी के कारण समास्याओं का सामना करना पड़ रहा था। भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया था।
जिसके बाद लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार सोमवार को सभी सरकारी व गैर- सरकारी स्कूल कक्षा 12वीं तक बंद करने का आदेश दिया था। फिलहाल जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार आज लखनऊ में स्कूल खुले रहेंगे। मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी उत्तर प्रदेश में 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 17 सितंबर तक हल्की बारिश देखी जाएगी।
read more: Ghaziabad : देर रात एक ही समुदाय के दो गुटों में हुई पत्थर बाजी..
यूपी के 22 जिलों बारिश के चलते स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है। आज भी 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली भी गिर सकती है। बारिश का यह सिलसिला अगले 5 दिनों यानी 17 सितंबर तक जारी रहेगा। मंगलवार को सीतापुर और गोंडा में स्कूल बंद रखे गए हैं। अयोध्या में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रखे गए हैं। निपुण असेसमेंट टेस्ट की परीक्षा भी स्थगित की गई है।
ऐसे हालातों को देखते हुए राजधानी लखनऊ समेत राज्य के सभी जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी, हरदोई कानपुर, बहराइच और उन्नाव समेत करीब 22 जिलों में जोरदार बारिश हुई, जिसके बाद लोग बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं।
read more: ग्रह कलेश के चलते विवाहिता ने कर ली आत्महत्या
बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग लखनऊ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 15 सितंबर तक बिजली गिरने की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान 40 मिमी से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जिनमें राजधानी लखनऊ समेत बरेली, कानपुर, शाहजहांपुर, फतेहपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद,फिरोजाबाद, बाराबंकी, हाथरस, रामपुर, कन्नौज, संभल, बिजनौर और मुरादाबाद समेत अन्य जिले भी शामिल है।
सीएम योगी ने बाढ़ राहत अभियान चलाने का दिया आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीआरएफ से प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों तक राहत प्रदान करने के लिए आदेश दिया है। सीएम के आदेश के बाद बाढ़ में फंसे लोगो को राहत देने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। जो लोगों को बड़ी राहत देने का काम कर रही है। इसके साथ ही योगी ने संम्बधित जिला के आधिकारियों से बारिश से हुए नुकसान को लेकर ब्यौरा भी मांगा है। अधिकारी सभी जगहों का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को राहत राशि का जल्द से जल्द वितरण किया जाए।
आपदा से प्रभावित लोगों को राहत राशि का वितरण जल्द
इसके साथ उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी जगहों का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को राहत राशि का जल्द से जल्द वितरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिए हैं कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए। फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।
सीएम योगी ने दिवाली तक गड्डा मुक्त सड़क का चलाया अभियान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में बनने वाली हर सड़क की पांच साल की गारंटी होनी चाहिए। अगर खराब हो तो निर्माता एजेंसी ही पुनर्निर्माण करे। सोमवार को अलग-अलग विभागों के साथ बैठक करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस साल मॉनसून की स्थिति असामान्य है। आने वाले दिनों में कई जिलों में लगातार बारिश की संभावना है। इसका ध्यान रखते हुए नवंबर में दिवाली से पहले प्रदेशव्यापी सड़क गड्ढा मुक्ति का अभियान चलाया जाए।