Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में बीते कई घंटों से जारी भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. शहर की सड़कें, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन और अस्पताल समेत हर बिल्डिंग में पानी भर गया है. बारिश की वजह से जयपुर में भी दिल्ली (Delhi) जैसा हादसा हुआ है. विश्वकर्मा इलाके में एक बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. प्रशासन बेसमेंट के पानी को निकालने में जुटा हुआ है.
Read More: Anurag Thakur द्वारा राहुल गांधी की जाति पूछे जाने पर शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया आई सामने
पहली बारिश में जलभराव
बताते चले कि जयपुर में मॉनसून की पहली बारिश ने हर जगह जलभराव की स्थिति बना दी है. जिस तरह दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके (Old Rajendra Nagar area) में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई थी, उसी तरह जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. बेसमेंट से पानी निकालने के बाद ही मृतकों की पहचान हो सकेगी.
दिल्ली में भीषण हादसा
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU’S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में छात्र पढ़ाई कर रहे थे, जब मूसलाधार बारिश हुई. कोचिंग के बाहर बनी सड़कों पर भारी जलभराव हो गया और बेसमेंट में अचानक 2-3 मिनट के भीतर 10-12 फीट तक पानी भर गया. इस घटना के समय बेसमेंट में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे करीब 35 छात्र मौजूद थे. दिल्ली फायर सर्विस और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया, लेकिन तीन छात्रों को नहीं बचाया जा सका.
कोचिंग सेंटरों पर सख्ती
इस हादसे के बाद से दिल्ली (Delhi) में बेसमेंट में चल रही सभी कोचिंग सेंटरों पर ताला लगा दिया गया है. इसके बाद से ही छात्रों का धरना प्रदर्शन भी जारी है. दिल्ली सरकार ने कोचिंग सेंटरों को लेकर नया कानून लाने की घोषणा की है. जयपुर की घटना ने फिर से इस तरह के हादसों की गंभीरता को उजागर किया है और प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया है.
Read More: Rajendra Nagar पहुंचना जया प्रदा को पड़ा भारी..प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने वापस लौटाया