Input-Richa
मुंबई: तमन्ना भाटिया इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा चेहरा है. फिलहाल वो अपनी लेटेस्ट रिलीज लस्ट स्टोरीज 2 को लेकर चर्चा में हैं. तमन्ना एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ चार्ज करती हैं. वो बॉलीवुड की हाइस्ट पेड एक्ट्रेसस में से एक हैं.
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने साल 2005 में हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म इंड्स्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई है. तमन्ना का जन्म 21 दिसंबर 1989 को हुआ था. यहीं नहीं बल्कि उन्हें भारत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. वैसे उनके फैंस उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते है.
Read More: मॉनसून में हेयर फॉल बन चुका हैं परेशानी का कारण, तो अपनाएं होममेड हेयर मास्क
फिर चाहे वो उनका फैमिली बैकग्राउंड हो या एक्ट्रेस का नेटवर्थ. इसके अलावा, तमन्ना भाटिया कई बड़े लाइव कार्यक्रमों में प्रदर्शन करती हैं. साथ ही लोकप्रिय ब्रांडों का समर्थन करने के लिए भी काफी मशहूर हैं. तमन्ना भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेसस में से एक हैं. तमन्ना की कुल संपत्ति लगभग रु110 करोड़ है. अपने ग्सलैमरस लुक और खूबसूरती के लिए मशहूर.
एक्ट्रेस का नेटवर्थ
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है. अपने बेहतरीन एक्टिंग करियर के अलावा, तमन्ना को महंगी कारों का क्लेक्शन रखना बेहद पसंद है. एक्ट्रेस को कई बार अपने लग्जरी कार और आकर्षक लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के साथ गया है. इस आलीशान सवारी की कीमत करीब 71.39 लाख रुपये है. इसके अलावा, उनके पास BMW 320i भी हैं.
बता दें कि कॉम्पैक्ट एसयूवी-स्टाइल कार अपने शक्तिशाली दो-लीटर पेट्रोल इंजन के लिए काफी मशहूर है. महंगी कार 30.7 लाख रुपये की कीमत पर आती है. बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ तमन्ना पढ़ाई में भी अच्छी रही है. मुंबई के मानेकजी कपूर एजुकेशन ट्रस्ट से उन्होने अपनी स्कूलिंग पूरी की है. बचपन से ही तमन्ना को एक्टिंग का शौक था. इसीलिए बेचलर ऑफ आर्ट्स से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद एक्ट्रेस ने थिएटर ज्वाइन कर लिया.
तमन्ना ने बाहुबली समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की है. तमन्ना हर प्रोजेक्ट के साथ अपने एक्टिंग के टैलेंट को निखारती रहती हैं. और वो अपने टैलेंट को सब तक पहुंचाती हैं. आज वो एक सफल चेहरा हैं. लस्ट स्टोरीज़ 2 की एक्ट्रेस के पास एक हीरे की अंगूठी है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है.