Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह झमाझम बारिश हुई.बारिश के साथ गरज और तेज हवाएं भी चली. इसकी वजह से मौसम का रुख पूरी तरह बदल गया है. बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट हुई है और लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिली है. आज सुबह आसमान में काले बादल छाए हुए नजर आए. जिसकी वजह से दिन में भी बारिश के संभावना दिखाई दे रही है.
Read More: भारत-मालदीव रिश्तों पर फिर बढ़ेगा तनाव!संसदीय चुनाव में चीन समर्थक मुइज्जू की जीत
मौसम विभाग ने दिया था अपडेट
बताते चले कि मौसम विभाग ने पहले ही 21 और 22 अप्रैल तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पर आ गया है और आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. अप्रैल के अंत तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. यहां तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?
दिल्ली में कल के मौसम की बात करें तो 23 अप्रैल को दिल्ली के न्यूनतम तापमान में एक प्वाइंट की गिरावट आ सकती है. हालांकि, अधिकतम तापमान में एक प्वाइंट की बढ़त हो सकती है. 24 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच सकता है. 25 अप्रैल और 27 अप्रैल को तेज हवाओं की गतिविधियां बन रही हैं. यानी कुल मिलाकर दिल्ली में दिन के समय गर्मी और सुबह-शाम को अच्छा मौसम रहेगा और शदीद गर्मी से फिलहाल राहत रहेगी.
Read More: दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला