Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में आसमान से बरसने वाली आफत की बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है.राज्य में अब तक भारी बारिश के कारण हुई लैंडस्लाइड और बाढ़ की वजह से लोगों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है.हर साल की तरह इस बार भी राज्य में भारी बारिश हिमाचल वासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है
.बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य सरकार को इन हालातों के कारण आड़े हाथों लिया उन्होंने राज्य में बाढ़ की स्थिति के लिए सुक्खू सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि,पिछले साल हुई बारिश के नुकसान से कोई सबक न सीखने और बाढ़ प्रभावितों को राहत न देना सरकार की विफलता है।
Read more :UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला! संपत्ति बंटवारा अब होगा आसान, व्यवस्थापन में मिलेगी सहूलियत
BJP विधायक ने सुक्खू सरकार पर उठाए सवाल
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से श्री नैना देवी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा,आपदा के समय बीजेपी प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है.बीजेपी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रभावितों के बीच जाकर राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं
.उन्होंने कहा,बीजेपी आपदा पर राजनीति नहीं करती है….सरकार की जिम्मेदारी है कि,बिना कोई बहाना बनाए ईमानदारी से आपदा से निपटने का मार्ग ढूंढ़े पिछले साल भी आपदा से काफ़ी नुकसान हुआ लेकिन सरकार प्रभावितों को राहत नहीं पहुंचा पाई ये सरकार की विफलता है।
Read more :Bangladesh में क्यों घट रही हिंदुओं की संख्या?तख्तापलट से पहले हिंदुओं ने बड़ी तादाद में किया पलायन
“पिछली आपदा से भी सरकार ने नहीं लिया सबक”
बीजेपी विधायक ने कहा,सरकार ने पिछली आपदा से सबक नहीं लिया बीते साल आपदा के बाद विधानसभा सत्र में हुई चर्चा के बाद सर्वदलीय बैठक कर विशेषज्ञों के साथ बैठक कर सलाह लेने की दृष्टि से कोई प्रयास नहीं किया.सरकार ने संभावित आपदा से निपटने की कोई तैयारी नहीं की अब आपदा प्रभावितों को राहत देने के साथ नुकसान की भरपाई में सरकार देरी न करें.केंद्र सरकार भी प्रदेश में प्रभावितों की सहायता के लिए तैयार है।