Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया,जिसमें 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.जिस किसी ने भी उस मंजर को करीब से देखा,उसकी रुह कांप उठी. बापटला जिले से हैदराबाद जा रही एक बस और ट्रक की भिड़त हो गई. बस और ट्रक की इतनी जोरदार टक्कर थी कि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हादसे में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है.
Read More: खेतड़ी कॉपर खदान हादसे में फंसे सभी 14 लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए
पुलिस ने दी हादसे की जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस चिलकालूरिपेट में एक लॉरी से टकरा गई. टक्कर के कारण बस और लॉरी में आग लग गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है. घायलों को इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक बापटला जिले के रहने वाले थे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी

सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में 35 वर्षीय बस ड्राइवर अंजी, 65 वर्षीय उप्पगुंडुर काशी, 55 वर्षीय उपगुंडुर लक्ष्मी, 8 साल की मुप्पाराजू ख्याती साश्री राम की बच्ची भी शामिल है. दो मृतकों की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस उनकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है. पुलिस ने बताया कि घायलों को पहनले चिलकलुरिपेट शहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए गुंटूर रेफर कर दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
Read More: Facebook -Instagram डाउन होने से यूजर्स परेशान,भड़के लोगों ने X पर की शिकायत
बस में कितने लोग सवार थे?

बताते चले कि मिली जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी. हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर चिलकलुरिपेट मंडल के पास बस की एक लॉरी से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया कि हादसे के वक्त बस में 42 लोग सवार थे.
भीषण सड़क हादसे का एक वीडियो आया सामने

इस भीषण सड़क हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है,वीडियो में देखा जा सकता है कि बस आग की लपटों में बुरी तरह से घिरी हुई है. दो वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रही थी. एक अन्य वीडियो में दमकलकर्मियों को आग बुझाते हुए भी देखा गया है.