SHAHBAZ
उत्तर प्रदेश: भारत में कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर लगातार देखने को मिल रहा है खासतौर से उत्तर भारत में गर्मी से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। आलम ये है कि ज्यादातर लोग घरों में कैद होने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं वो भी सूरज ढलने के बाद। गर्मी का प्रकोप इतना है कि बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हो गई। बिहार, यूपी और ओडिशा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इन सबके बीच कयास ये लगाए जा रहे हैं कि मानसून जल्द ही दस्तक दे सकता है।
बलिया में मौत का तांडव
भीषण गर्मी से यूपी समेत कई राज्यों में लोगों की मौतें हो रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा अगर गर्मी ने कहीं कहर बरपाया है तो वो यूपी का बलिया जिला हैं। बताया जा रहा है कि 11 जून से अब तक बलिया में 83 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 53 मौत गर्मी के कारण हुई है। लगातार हो रही मौत के बीच सरकार द्वारा एक टीम को भी वहां भेजा गया ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
अखिलेश ने कसा तंज
बलिया में हो रही लगातार मौत पर अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है यूपी में प्रमुख विपक्षी दल के मुखिया अखिलेश यादव ने सूबे की सरकार को आड़े हाथों लिया है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा “कि प्रदेश में पूरी तरह से अराजकता है और सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। उन्होंने दावा किया, “गर्मी से बलिया में 24 घंटे में 36 मौतें होना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक घटना है। बलिया जिले में ही पिछले आठ दिनों में 121 मरीजों की मौत हो चुकी है”।