बलियाः उत्तर प्रदेश मे इस समय गर्मी का कहर जारी है। दिन में अधिक धूप और लू चलने से और रात मे अधिक गर्मी होने से लोग लू का शिकार हो रहे है। ताजा मामला बलिया जिला अस्पताल से आ रहा है। जहाँ पर गर्मी से लू की चपेट में आने से 40 फीसदी लोगो की मौत बुखार से व 60 फीसदी मौते अन्य बीमारियों के कारण है। रविवार को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा लू लगने से 2 लोगो की मौत हुई और मौते अन्य कारणो से हुई। जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर सभी मरीजों का हाल चाल जाना।
आपको बता दे उत्तर प्रदेश में इस समय गर्मी का जारी है। वैसे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लोग गर्मी की चपेट में आ रहे है। बलिया जिला सबसे ज्यादा लू और भीषण गर्मी की चपेट में है। बलिया के जिला अस्पताल मे पिछले 3 दिनों 55 मौतें से कोहराम सा मच गया है। जिला अस्पताल में हर दिन 120 से 130 तक मरीज भर्ती हो रहे है। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल में 15 और बेड को बढ़ाया गया है। गर्मी से बचने के लिए कूलर, पंखा और एसी का इंतजाम किया गया है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधीक्षक डाॅ एस. के. यादव के मुताबिक वर्तमान में रोगियों की संख्या काफी अधिक हो गई है।
क्या बोले जिम्मेदारः
जिला अस्पताल मे हर दिन 120 से 130 मरीज हो रहे है। 15 जून को 154 भर्ती होने वाले रोगियों मे 23 की मौत विभिन्न कारणो से हुयी है। 16 जून को 20 रोगियों और 17 जून को 11 रोगियों की मौत हो गयी। उन्होने साफ किया कि पिछले 3 दिनों मे 55 मौतें हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एस. के. यादव ने कहा कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की मौत भीषण गर्मी की वजह से अंडर लाइन ड़िजीज के बुजुर्ग मरीजों की बीमारियों को गर्मी और ज्यादा चपेट में रही है। सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा।