Kolkata Rape Murder Case : कोलकाता रेप मर्डर कांड मामले में सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई आज सुबह से जारी है।सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई.चंद्रचूर्ण की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है।सुनवाई से पहले सीबीआई की ओर से कोर्ट में जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई है सीबीआई ने अपनी इस रिपोर्ट में कोलकाता पुलिस की ओर से की गई लापरवाही का जिक्र किया है साथ ही शंका के आधार पर जिन लोगों से केस से जुड़े सवाल किए गए हैं उनका भी ब्योरा सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कोर्ट के सामने पेश किया है।
Read more : Kannauj Rape Case में नया मोड़: बुआ के नवाब से अवैध संबंध और दुष्कर्म में सहयोग का हुआ खुलासा
कोलकाता रेप मर्डर कांड पर SC में सुनवाई जारी
आपको बता दें कि,सुनवाई के दौरान सुप्रीमकोर्ट ने डॉक्टरों से अपने काम पर लौटने की अपील की है कोर्ट ने कहा सभी डॉक्टर अपने काम पर वापस लौट जाएं लोग उनके लौटने का इंतजार अस्पताल में कर रहे हैं अगर डॉक्टर अपने काम पर वापस नहीं लौटे तो कैसे काम चलेगा?
सीजेआई ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा,डॉक्टरों से 36 से 48 घंटे कर ड्यूटी लेना सही नहीं है।वहीं केस से जुड़े सवालों पर सीबीआई ने सुप्रीमकोर्ट में घटनास्थल को सुरक्षित नहीं किए जाने की बात रिपोर्ट में दाखिल की है सीबीआई ने कोर्ट में ये रिपोर्ट एक बंद लिफाफे में पेश की है।
Read more : Pharma Plant Blast: आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट: अब तक 17 की मौत, 40 घायल
कोलकाता पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
कोलकाता पुलिस ने कोर्ट में सीबीआई की ओर से लापरवाही वाले आरोपों को गलत बताया है वहीं सुप्रीमकोर्ट ने सुनवाई के दौरान डॉक्टरों के संगठनों को भरोसा दिलाया कि,गठित की गई टास्क फोर्स डॉक्टरों के हितों के लिए उचित कदम उठाएगा और सभी की बात सुनी जाएगा कोर्ट ने ये भी कहा कि,सरकारी अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों के प्रति उसकी संवेदना है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद एम्स नागपुर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि,कोलकाता रेप-मर्डर केस में विरोध प्रदर्शन के कारण उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से पहले काम पर लौटने को कहा और आश्वासन दिया कि,काम पर वापस लौटने पर उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी।
Read more : Delhi Auto Driver Stike:दिल्ली में ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की 2 दिनों की स्ट्राइक, जानें कारण?
केस में CBI ने दो आरोपियों से की अब तक पूछताछ
रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर कांड को लेकर सीबीआई ने पिछले 6 दिनों में 2 लोगों से पूछताछ की है इस मामले में पहला मुख्य आरोपी संजय रॉय है तो दूसरा पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष हैं।सीबीआई ने अस्पताल में फोरेंसिक जांच भी कराई और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की।
सीबीआई के सीएफएसएल टीम के 5 डॉक्टर्स ने संजय रॉय का साइक्लोजिकल टेस्ट उसकी मानसिक स्थिति जानने की कोशिश की इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट भी सीबीआई ने तैयार की है।सीबीआई ने केस में इस एंगल पर भी जांच की है कि,क्या वारदात में अकेले संजय रॉय शामिल था या 1 से ज्यादा आरोपी इसमें शामिल हैं।सीबीआई ने अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज जिसमें वारदात से पहले और बाद में आरोपी संजय रॉय की मूवमेंट देखी गई उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की है।