Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे पूरे शहर में तनाव का माहौल बन गया है. हत्या के बाद नाराज भीड़ ने आरोपी और कांग्रेस नेता कुलदीप साहू के घर पर हमला बोलते हुए उसे आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद से शहर में स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है, जिसके चलते प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.
Read More: Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर सियासत शुरु…सपा ने वीडियो शेयर कर भाजपा पर साधा निशाना
धारदार हथियार से की हत्या
बताते चले कि यह दर्दनाक घटना तब सामने आई जब प्रधान आरक्षक तालिब शेख (Talib Sheikh) की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई. आरोपी कुलदीप साहू (Kuldeep Sahu) ने उनके घर में घुसकर धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी. इसके बाद उसने लाशों को घर से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया. शव अर्धनग्न हालत में पाए गए, जिससे शहरवासियों में गुस्सा और बढ़ गया.
आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश
आपको बता दे कि हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी कुलदीप साहू (Kuldeep Sahu) को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस की गाड़ी देखकर भाग निकला. बताया जा रहा है कि भागने के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा. इस घटना ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया, जिसके बाद भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया.
Read More: किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी के बयान से बवाल!Haryana में हार के लिए भूपेंद्र हुड्डा को बताया जिम्मेदार
आरोपी का घर और गोदाम जलाया
हत्या की घटना से आक्रोशित भीड़ ने शहर में बंद का ऐलान कर दिया और आरोपी कुलदीप साहू (Kuldeep Sahu) के घर पर धावा बोल दिया. भीड़ ने कुलदीप के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. आरोपी का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया, हालांकि घटना से पहले ही उसके घरवाले वहां से निकल गए थे.
उग्र भीड़ ने एसडीएम पर हमला की कोशिश की
उग्र भीड़ ने मौके पर पहुंचे एसडीएम (SDM) से भी मारपीट की कोशिश की. हालात बिगड़ते देख एसडीएम और उनके सुरक्षाकर्मी मौके से भाग निकले. गुस्साए लोगों ने सूरजपुर थाने का घेराव भी किया. शहर में तनाव बढ़ने के बाद प्रशासन ने कई जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर शहर में तैनात किया है, ताकि हालात पर काबू पाया जा सके. शहर में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. सूरजपुर में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है, ताकि और हिंसा न फैले. दूसरे जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया है. घटना के बाद सूरजपुर में डर और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
Read More: Bahraich हिंसा ने पकड़ा जोर….लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतरे लोग, CM योगी ने बुलाई अधिकारियों की बैठक