Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सफर समाप्त हो गया है. टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पाकिस्तान (Pakistan) की हार के कारण ध्वस्त हो गई. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें ग्रुप-ए में थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, और श्रीलंका की महिला टीमें भी शामिल थी. ग्रुप-ए में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अंतिम मुकाबले के परिणाम पर भारत की सेमीफाइनल की संभावनाएं टिकी हुई थी.
अगर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती, तो भारतीय टीम नेट रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती थी. भारत का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर था, और न्यूजीलैंड के हारने के बाद दोनों टीमों के पास 4-4 अंक होते. ऐसे में बेहतर नेट रनरेट के आधार पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी, लेकिन पाकिस्तान की हार के बाद यह मौका हाथ से निकल गया.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में

आपको बता दे कि ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने चारों मैच जीते और सबसे पहले सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने चार में से तीन मुकाबले जीतकर ग्रुप की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट बनी. भारत और पाकिस्तान दोनों ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं.
Read More: Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर सियासत शुरु…सपा ने वीडियो शेयर कर भाजपा पर साधा निशाना
ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की जंग जारी

वहीं ग्रुप-बी की बात करें तो यहां सेमीफाइनल के लिए रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं. इस ग्रुप में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें शामिल थी. बांग्लादेश और स्कॉटलैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. बाकी इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेमीफाइनल की होड़ जारी है. आज यानी 15 अक्टूबर को इस ग्रुप का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा, जिसके बाद यह तय होगा कि सेमीफाइनल में किस टीम को जगह मिलेगी. इस मैच के बाद ग्रुप-बी से दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.
सेमीफाइनल और फाइनल की तारीखें

महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 17 और 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 20 अक्टूबर को दुबई में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा.
Read More: किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी के बयान से बवाल!Haryana में हार के लिए भूपेंद्र हुड्डा को बताया जिम्मेदार