Digital: Ankur Sharma
Vijaypat Singhania: अगर आप भी मरने से पहले अपनी सारी संपत्ति अपने बच्चों के नाम करने जा रहे हैं तो इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी थोड़ा सावधान हो जाएं….ऐसा हम नहीं बल्कि देश के बड़े बिजनेस टायकून और मशहूर ब्रांड रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया के पिता विजयपत सिंघानिया कह रहे हैं जिन्होंने 2015 में रेमंड का मालिकाना हक अपने बेटे गौतम सिंघानिया को सौंप दिया लेकिन आज वही विजयपत सिंघानिया दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं और लोगों के बीच इस बात का संदेश दे रहे हैं कि,अगर आप भी अपनी करोड़ो-अरबों की संपत्ति अपने बच्चों को सौंप देंगे तो आपका भी हाल मेरे जैसा होगा।
read more: डाक टिकट 16.48 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम
गौतम सिंघानिया की जिंदगी में कोहराम
दरअसल इन दिनों गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच तलाक की खबरों की वजह से मशहूर सिंघानिया परिवार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.13 नवंबर को गौतम सिंघानिया ने ऐलान किया कि,वो पत्नी नवाज मोदी से रिश्ता खत्म कर तलाक ले रहे है जिसके बाद से ही गौतम सिंघानिया की जिंदगी में कोहराम मचा हुआ है।पत्नी नवाज मोदी ने तलाक के ऐलान के बाद गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ में से 75 प्रतिशत हिस्सा अपनी दो बेटियों निहारिका और निशा के साथ-साथ खुद के लिए मांगा है।
पिता विजयपत सिंघानिया ने बताया अपना दर्द
वहीं गौतम सिंघानिया की पत्नी के बाद अब उनके पिता विजयपत सिंघानिया भी मीडिया के सामने आए जिन्होंने गौतम सिंघानिया को लेकर कई ऐसे खुलासे किए जिस पर विश्वास करना लोगों के लिए काफी कठिन है। विजयपत सिंघानिया ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि,गौतम सिंघानिया को वो अपनी विरासत देकर अफसोस कर रहे हैं।
आज सड़कों पर उन्हें भटकता देख उनका बेटा खुश होता है। विजयपत सिंघानिया ने कहा कि उनके बेटे ने उनसे सब कुछ छीन लिया है उनके पास गलती से कुछ पैसे बच गए थे, जिसकी बदौलत वो अपनी बाकी बची जिंदगी काट रहे हैं।कभी आलीशान विला में रहने वाला मैं आज किराए के घर में अपनी बाकी की जिंदगी काट रहा हूं अगर मेरे पास वो पैसे भी नहीं होते तो मैं सड़क पर आ जाता। विजयपत ने कहा कि मुझे सड़क पर देखकर गौतम को खुशी होती है। उसने जो मेरे साथ किया, वही अब वो अपनी पत्नी के साथ कर रहा है,पता नहीं वो कैसा इंसान है।
‘बेटे ने पिता से सब कुछ छीन लिया’
इंटरव्यू में विजयपत सिंघानिया का दर्द साफ झलक रहा था जो बेटे बुढ़ापे में बाप का सहारा बनते हैं अगर उसी बेटे की वजह से पिता को सड़कों पर भटकना पड़े तो तकलीफ होती है ये दर्द विजयपत सिंघानिया की बातों से साफ झलक रहा था।उन्होंने कहा कि,मैंने अपने बेटे गौतम सिंघानिया को सब कुछ दे दिया कंपनी की बागडोर उसके हाथ में क्या सौंपी उसने मुझसे सब कुछ छीन लिया।
read more: 6 दिन पूर्व स्वर्ण व्यवसाई के साथ हुई लूट, एसपी ने किया खुलासा
विजयपत सिंघानिया काफी परेशान दिखाई दिए
आपको बता दें कि,अपने बेटे और बहू के बीच होने वाले तलाक की खबरों को लेकर भी विजयपत सिंघानिया काफी परेशान दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि,गौतम सिंघानिया अपनी संपत्ति का 75 प्रतिशत हिस्सा देने के लिए कभी तैयार नहीं होंगे.गौतम कभी हार नहीं मानने वाला व्यक्ति है उसका एक आदर्श वाक्य है सब कुछ खरीदें और हर किसी को खरीदें.यही उसने मेरे साथ भी यही किया।मेरे पास उससे लड़ने के लिए इतना पैसा नहीं बचा था,उसने सब कुछ खरीद लिया इसलिए मैं हार गया.मुझे नहीं लगता कि,उसे बहुत कुछ मिलेगा जब तक कि,उनके पास हरीश साल्वे,मुकुल रोहतगी और कपिल सिब्बल जैसे व्यक्ति न हो।