Mahakumbh: प्रयागराज संगम नगरी में आयोजित भव्य महाकुंभ में अपने पापों को धुलने और पुण्य कमाने की मंशा के साथ दुनियाभर से करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं लेकिन इस बीच प्रयागराज से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां दिल्ली का रहने वाला एक शख्स अपनी पत्नी को महाकुंभ में स्नान कराने के लिए लेकर आया लेकिन होटल में उसकी हत्या कर वापस दिल्ली लौटकर पत्नी के महाकुंभ में खो जाने की झूठी कहानी बताई।
Read More: Mahakumbh Traffic: महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, महाशिवरात्रि से पहले प्रशासन ने कसी कमर
महाकुंभ में पुण्य के बहाने पाप को दिया अंजाम

महाकुंभ में दिल्ली का रहने वाले अशोक वाल्मीकि एक सफाईकर्मी है अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ वह प्रयागराज पहुंचा जहां पत्नी को उसने संगम किनारे घुमाया,स्नान कराया और पत्नी के साथ फोटो क्लिक कराकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया ताकी किसी को उस पर शक न हो।हत्यारोपी पती ने झूंसी में 500 रुपये में लॉज में कमरा किराए पर लिया और इसी कमरे में धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर फरार हो गया।लॉज में उसकी कोई आईडी नहीं जमा कराई गई जिसके कारण मृतका की पहचान नहीं हो पाई।
कुंभ में स्नान कराने के बाद पत्नी की हत्या को दिया अंजाम
अशोक वाल्मीकि जिसके अवैध संबंध एक अन्य महिला से था इसका उसकी पत्नी विरोध करती थी जिसका बदला लेने के लिए पत्नी की उसने हत्या कर दी और बाद में घर पर अपने बच्चों को मां के कुंभ में खो जाने की झूठी कहानी बताई।प्रयागराज पुलिस इस हत्याकाण्ड को लेकर जांच-पड़ताल कर ही रही थी मृतका की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया से लेकर अन्य जिलों में महिला की तस्वीरे सर्कुलेट की लेकिन पुलिस को मृतका के बारे में कुछ पता नही चल पा रहा था।
कुंभ में खो जाने की हत्यारोपी पति ने रची झूठी कहानी
इस बीच 21 फरवरी को अश्विनी नाम का युवक अपनी मां की तस्वीर को लेकर प्रयागराज की झूंसी पुलिस के पास पहुंचा जहां उसने अपनी मां मीनाक्षी की तस्वीर को दिखाते हुए पुलिस को बताया उसकी मां कुंभ में कहीं खो गई है इसकी खोजबीन के लिए उसकी मदद की जाए।तस्वीर देखकर पुलिस को कुछ शक हुआ तो वह युवक को मोर्चरी लेकर गई जहां महिला का शव रखा गया था शव देखते ही युवक ने महिला की पहचान अपनी मां मीनाक्षी के रुप में की उसे पुलिस को बताया वह अपने पति के साथ कुंभ में स्नान के लिए आई थी लेकिन उसके पिता ने मां के कुंभ में खो जाने की बात बताई थी।
बेटे के प्रयागराज पहुंचने पर हुआ हत्या का खुलासा

मृतका के बेटे अश्विनी के जरिए प्रयागराज पुलिस ने दिल्ली से हत्या के आरोपी अशोक वाल्मीकि को दिल्ली से प्रयागराज बुलाया जब पुलिस ने सख्ती से इस हत्या से जुड़े सवाल किए तो उसने पुलिस के सामने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली।आरोपी अशोक ने पुलिस को बताया कि,उसका किसी अन्य महिला से अफेयर चल रहा इसका उसकी पत्नी विरोध करती थी इस कारण हमेशा उससे झगड़ा होता रहता था इसलिए उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची।कुंभ बहाने के बहाने अशोक ने पत्नी को तैयार किया यहां उसको स्नान कराया संगम में घुमाया और साजिश के तहत होटल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी हत्या के बाद आरोपी ने किसी को उस पर शक न हो इसलिए उसने कुंभ में पत्नी के खो जाने की लोगों को झूठी कहानी बताई।
Read More: महाकुम्भ में केरल के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी