इस वर्ल्ड कप के दौरान भारत में दो नामों की काफी चर्चा हुई। पहला नाम मोहम्मद शमी और दूसरी उनकी पत्नी हसीन जहां हर दिन कुछ न कुछ बोलती या लिखती रहती है।
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा लिखती रहती हैं। जिसके वजह से विवाद खड़ा हो जाता है और फिर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। बता दे कि एक तरफ मोहम्मद शमी जहां वर्ल्ड कप में अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस के चलते खूब सुर्खियां बटोरीं वहीं, दूसरी तरफ हसीन जहां ने अपने पति शमी को लेकर खूब बयानबाजी की, जिसकी वजह से वह भी चर्चा के केंद्र में बनी रहीं। हाल ही में हसीन जहाँ ने एक पोस्ट में लिखा कि मुझे बदनाम करने का प्रयास किया लेकिन मेरा और ज्यादा नाम हो गया, साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद उसका कनेक्शन सीधे तौर पर शमी से जोड़ा जा रहा है।
हसीन का इंस्टाग्राम बैक-टू-बैक दो स्टेटमेंट जारी…
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर बैक-टू-बैक दो स्टेटमेंट जारी कीं। वे पहले पोस्ट में लिखती हैं, ‘मेरी दुआ का असर इतना बुलंद है, तो सोचो बद्दुआ का असर क्या होगा, यह तो सब जानते हैं। दुआ और बद्दुआ का असर जल्दी नहीं होता।’ एक यूजर कहता है, ‘मतलब तुमने इंडिया को बद्दुआ दी थी?’
Read more: विधानसभा चुनाव : अगर Congress चाहती तो वो दो बार प्रधानमंत्री नहीं बनते- Owaisi
क्या शमी अपनी बेटी से बात करते हैं?
‘बेबो (शमी की बेटी) को लेकर शमी का फोन आता है?’ इसके जवाब में हसीन जहां ने कहा, “कभी नहीं, कभी नहीं। मेरे से उसकी जो दुश्मनी है वो अपनी जगह है, लेकिन फिर भी यह अहसास होता कि वो पिता के रूप में ठीक है। ये चीजें न मैंने कभी अहसास कीं, न उसने करवाईं, और मेरी बच्ची ने तो कभी अहसास नहीं किया कि उसके फादर हैं। काश वो एक अच्छा प्लेयर होने के साथ-साथ अच्छा इंसान और अच्छा पिता भी होता।”
आलोचकों को जवाब देते हुए…
हसीन जहां फिर आलोचकों को जवाब देते हुए अपने दूसरे पोस्ट में लिखती हैं, ‘मेरे दुश्मन ने मुझे इतना बदनाम करना चाहा कि अब कौन समझाए कि मेरा इतना नाम हो गया है कि मेरी मौत के बाद भी लोग मुझे याद करेंगे।’ क्रिकेटर का फैन उन्हें जवाब देता है, ‘मोहम्मद शमी हीरो है मैडम।’ दूसरा यूजर कहता है, ‘शमी की वजह से सब जानते हैं वरना तुम तो चीयरलीडर थीं।