Haryana Elections: कुश्ती के मैदान के दो दिग्गजों की सियासी मैदान में एंट्री होने जा रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने की कई दिनों से अटकलें चल रही थी जिन अटकलों पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है। बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने मुलाकात की जिसकी तस्वीर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। इन तस्वीरों को देखने के बाद यह पक्का हो गया था कि,कांग्रेस पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को चुनाव लड़ने का मौका देगी।
Read more: Sultanpur Encounter पर गरमाई सियासत; सपा नेता लाल बिहारी यादव करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात
हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट की एंट्री
पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस विनेश को चरखी दादरी, बाढड़ा या जुलाना से चुनाव लड़ने का मौका दे सकती है। विनेश फोगाट चुनाव के लिए 11 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे जबकि बजरंग पुनिया उनके चुनाव प्रचार का पूरा जिम्मा संभालेंगे। बजरंग पुनिया को लेकर खबर सामने आई है कि,पार्टी से उन्होंने झज्जर की बादली सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन कांग्रेस पार्टी यहां से कुलदीप वत्स को अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है। ऐसे में बजरंग पुनिया ने टिकट लेने से इनकार कर दिया।
Read more: UP: मायावती ने सरकार को दी नसीहत, कहा- ‘महापुरुषों के मामले में राजनीति करना ठीक नहीं’
कुश्ती के दिग्गज सियासी मैदान में दिखाएंगे दांव
हालांकि बजरंग पुनिया आधिकारिक रुप से कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे इसकी जानकारी भी अब सामने आई है।आपको बता दें कि,विनेश फोगाट ने बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसको लेकर विनेश फोगाट,साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था उस दौरान भी इन पहलवानों को कांग्रेस के कई नेताओं का साथ मिला था।
Read more: Ayodhya News: अयोध्या में दलित किशोरी से रेप के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली
कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का बयान
वहीं अब जब विनेश फोगाट के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर पक्की हो गई तो इसको लेकर पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि,मेरे खिलाफ जब आरोप लगाए गए थे तभी मैंने कह दिया था कि,यह पूरी साजिश कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की है अब तो मुझे इस पर कुछ कहने की जरुरत नहीं है पूरा देश यह जान गया है।पिछले साल पहलवानों के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी,दीपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला भी पहलवानों के साथ सार्वजनिक रुप से खड़े मिले थे।