IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है.एक से बढ़कर एक धुंआधार मुकाबले खेले जा रहे है. पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में अब जीत का इंतजार है. इस बार मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या है,इनकी कप्तानी में टीम ने अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है. हार्दिक ने भी इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. फैंस भी कप्तान से नाराज दिखाई दे रहे है.
read more: BJP स्थापना दिवस पर PM मोदी का संदेश, कहा-“जनता हमे एक और मौका देगी”
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की होगी भिड़ंत
बताते चले कि मुंबई इंडियंस की भिड़ंत रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी. इस मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस को एक अच्छा खासा लंबा ब्रेक मिला है. ऐसे में टीम के कुछ खिलाड़ियों ने मौ1ज-मस्ती की,तो वही कप्तान हार्दिक पांड्या महादेव के शरण में पहुंचे. आपको बता दे कि रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को इस सीजन मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है. कप्तान बनने के बाद पांड्या को रोहित के फैंस की ओर से लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
पांड्या भगवान शिव की अराधना में लीन
हार्दिक पांड्या का एक वीडियो न्यूज एजेंसी की ओर से जारी किया गया है जहां वह सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव की अराधना में लीन हैं. हार्दिक भोले भंडारी पर जल चढ़ा रहे हैं जबकि बगल में पंडित जी मंत्र उच्चारण कर रहे हैं. पंड्या अकेले मंदिर पहुंचे हैं. वहीं कप्तान के लिए एक राहत भरी खबर यह है कि सूर्यकुमार यादव चोट से पूरी तरह उबरकर टीम से जुड़े हुए है. सूर्या ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस स्क्वॉड को ज्वाइन किया. सूर्या ने इस दौरान नेट सेशन में भी हिस्सा लिया. वह प्रैक्टिस के दौरान बेहतरीन तरीके से शॉट लगा रहे थे. उन्हें खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही थी.
सूर्यकुमार यादव वापसी के लिए तैयार
बताते चले कि सूर्यकुमार यादव पिछले साल दिसंबर से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. पहले उनके टखने में चोट लगी, फिर स्पोटर्स हर्निया की सर्जरी से उन्हें गुजरना पड़ा. लेकिन अब वे खेल के मैदान में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मुंबई अपना अगला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. मुंबई को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 125 रन पर रोक दिया था. सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के पिछले सीजन में 605 रन बनाए थे. एमआई से जुड़ने से टीम के मध्यक्रम की बैटिंग को मजबूती मिलेगी.
read more: Delhi-NCR में चाइल्ड तस्करी रैकेट पर CBI का शिकंजा,छापेमारी में कई नवजात शिशुओं का किया रेस्क्यू