Hanuman Jayanti 2024: हिंदू धर्म में हनुमान जयंती बहुत ही खास मानी जाती है. पंचाग के अनुसार हनुमान जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस बार आज के दिन हनुमान जयंती मनाई जा रही है. हनुमान जी को कई नामों से जाना जाता है,जैसे वानर देवता, बजरंगबली और वायु देव. ऐसा कहा जााता है कि इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. आज के दिन बजरंगबली के भक्त बहुत ही उत्साह के साथ इस दिल को मनाते है.
Read More: 12वीं के बाद ‘बैचलर ऑफ लॉ’ की 3 साल में डिग्री देने से इनकार,SC में दायर याचिका CJI ने की खारिज
क्या है सिंदूर चढ़ाने की परंपरा ?
बताते चले कि एक बार भगवान राम की लंबी आयु के लिए हनुमान जी ने कामना करते हुए पने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था.ऐसा कहा जाता है कि तभी से हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने की परंपरा शुरु हुई थी. भगवान राम और सीता के प्रति अपनी अटूट भक्ति वाले हनुमान जी को अंजनेय भी कहा जाता है. हनुमान को उनकी अपार शक्ति और ताकत के लिए पूजा जाता है. हनुमान को विभिन्न नामों से जाना जाता है जिनमें मारुति नंदन, बजरंगबली, पवन पुत्र, वीर हनुमान, सुंदर और संकट मोचन, जो अपने भक्तों के सभी संकटों को दूर करते हैं.
आज हनुमान जन्मोत्सव पर ग्रहों का शुभ संयोग
आपको बता दे कि आज मंगलवार होने के साथ-साथ रवि योग, चित्रा नक्षत्र का संयोग भी है. इसके अलावा ग्रहों का संयोग भी दुर्लभ रूप से बना हुआ है. मीन राशि जो कि गुरु ग्रह की राशि है, इसमें कई ग्रहों की युति बनी हुई है. मीन राशि में पंचग्रही योग का संयोग है. इसके अलावा मेष राशि में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग, मंगल के उच्च राशि मीन में होने से मालव्य योग भी बना है. इतने सारे शुभ योग में हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की पूजा करने पर विशेष फलदायी रहेगा.
देखें आज का शुभ मुहूर्त
पहला शुभ मुहूर्त- आज 23 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 03 मिनट से दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक
दूसरा शुभ मुहूर्त- 23 अप्रैल को रात 08 बजकर 14 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 35 मिनट तक
ब्रह्रा मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 20 मिनट से 05 बजकर 04 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक
Read More: रांची की न्याय रैली में चली कुर्सियां तो भाजपा नेता ने किया नामकरण…कहा,’ये है झगड़ालू गठबंधन’