Maharashtra New Chief Minister:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद 5 दिसंबर को नई सरकार के शपथ ग्रहण की सुगबुगाहट तेज हो गई है लेकिन मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ महायुति की ओर से कौन लेगा यह अभी भी एक राज बना हुआ है।महायुति में सबसे अधिक सीटें जीतकर बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में हैं इसलिए मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का नाम तय माना जा रहा है लेकिन सरकार में एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है।
Reda more:Eknath Shinde की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों की टीम पहुंची घर
एकनाथ शिंदे की किसी से कोई नाराजगी नहीं

इस बीच एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अपने गांव सतारा से लौटकर रविवार को मुंबई पहुंच गए हैं इससे पहले उनके अचानक गांव जाने पर उनकी नाराजगी की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन सतारा से लौटकर एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर साफ किया कि,उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है महायुति गठबंधन में तीनों दलों के बीच आपसी सामंजस्य है एकनाथ शिंदे ने फिर से दोहराया कि,पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो फैसला करेंगे गठबंधन उनके फैसले पर पूरी तरह से सहमत होगा।
शिंदे नहीं तो क्या बेटे श्रीकांत शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम?

कयास लगाए जा रहे हैं कि,अगर नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनते हैं तो एकनाथ शिंदे की सरकार में क्या भूमिका होगी शिवसेना नेता पहले कह चुके हैं एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं करेंगे इससे पहले वह सीएम रह चुके हैं इसलिए डिप्टी सीएम का पद उनके कद को घटाने वाला होगा।इस बीच चर्चा इस बात की भी है कि,एकनाथ शिंदे खुद डिप्टी सीएम का पद नहीं स्वीकार करेंगे लेकिन अपने बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बना सकते हैं श्रीकांत शिंदे जो अभी लोकसभा से सांसद हैं।
5 दिसंबर को शपथ ग्रहण में शामिल होंगे पीएम मोदी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए तय हो गया है 2 या 3 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की होने वाली बैठक में देवेंद्र फडणवीस को फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा उसके बाद 5 दिसंबर को महायुति सरकार का शपथ ग्रहण मुंबई के आजाद मैदान में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने 233 सीटों पर जीत दर्ज की है जिसमें बीजेपी ने 132,शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं।चुनाव नतीजे आने के 10 दिनों के बाद भी अब तक महायुति की ओर से सीएम फेस का नाम क्लीयर नहीं किया गया जिसको लेकर अब विपक्ष भी महायुति पर निशाना साध रहा है।