Gwalior: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आचार संहिता लगते ही ग्वालियर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया. कलेक्टर चौहान ने कहा कि चुनाव संबंधी हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी और संपूर्ण निर्वाचन में सभाओं, जुलूसों, क्रिटिकल एवं नाजुक घटनाओं आदि की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही एफएसटी और व्हीएसटी सक्रिय हो गई हैं।
read more: IPL से पहले ध्रुव जुरेल ने सुनाई दर्दनाक स्टोरी, कहा पहली सैलरी से कर्ज चुकाया था..
किस तरह दर्ज कराए शिकायत ?
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चौहान ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन इत्यादि से संबंधित शिकायतें ऑनलाइन सी-विजिल एप के माध्यम से की जा सकती हैं। इस एप पर प्राप्त शिकायतों इसके अलावा टोलफ्री नम्बर 1950 एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0751-2446230 पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं .
वोट डालने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी
जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले के 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने कहा ऐसे मतदाताओं के घर-घर निर्धारित फॉर्म भेजकर उनकी यह सहमति ली जायेगी कि वे अपना वोट घर पर ही डालना चाहते हैं या मतदान केन्द्र पर । श्रीमती चौहान ने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप के तहत विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएँ।
चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। आदतन अपराधियों एवं जिन्होंने पिछले चुनाव के दौरान चुनाव में बाधा डालने की कोशिश की हो, ऐसे सभी तत्वों के खिलाफ एनएसए, जिला बदर, बाउण्डओवर इत्यादि कार्रवाईयाँ की जायेंगीं। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे नीचे तक यह संदेश पहुँचाएँ कि सभी कार्यकर्ता आचार संहिता का पालन करें, जिससे पुलिस कार्रवाई की नौबत ही न आए।
read more: आम चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी एक्शन मोड में आए