Haryana: हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले में एक बार फिर से अपराध का आतंक देखने को मिला है. हरियाणा पुलिस के एक एएसआई (Assistant Sub-Inspector) संजीव (Sanjeev) की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. संजीव यमुनानगर क्राइम ब्रांच (Yamunanagar Crime Branch) में तैनात थे. घटना के समय संजीव अपने घर के नजदीक शाम को टहल रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उनके सिर पर गोली मार दी गई.
Read More: Hathras Stampede: लाशों का ढेर देख पुलिसकर्मी को आया Heart Attack..मौके पर हो गई मौत
बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की
संजीव (Sanjeev) की हत्या करनाल (Karnal) के कुटेल गांव के पास हुई, जहां वह रहते थे. हत्या की वारदात के दौरान बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की. एक गोली संजीव के माथे पर और दूसरी गोली उनकी कमर पर लगी. गंभीर हालत में उन्हें तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की. घटनास्थल से गोलियों के खोखे भी बरामद हुए हैं.
परिवार में छाया मातम
बताते चले कि घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया. संजीव (Sanjeev) के परिवार पर पहले से ही मुश्किलों का साया था, क्योंकि कुछ समय पहले ही उनके भाई और पिता का देहांत हो चुका था. संजीव ही घर की सारी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब परिवार को एक और गहरा सदमा लगा है. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. करनाल (Karnal) में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे पहले ओंगद गांव में भी बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकान के बाहर फायरिंग की थी. इस नई घटना से फिर से करनाल में दहशत फैल गई है.
Read More: भीड़ का सैलाब ऐसा कि जो एक बार गिरा फिर उठ नहीं सका…पूजा ने सुनाई Hathras में मौत के मंजर की कहानी
कानून-व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
इस हत्या ने करनाल (Karnal) जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी और इस मामले को सुलझा लेगी. इसके साथ ही यह देखना होगा कि पुलिस कब तक जिले में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर लगाम लगा पाती है. संजीव की हत्या ने पुलिस विभाग को भी सकते में डाल दिया है और पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने का संकल्प लिया है.
पुलिस के सामने बड़ी चुनौती
कुल मिलाकर, करनाल (Karnal) में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती यही है कि वह इन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और लोगों के मन में सुरक्षा की भावना को फिर से बहाल करे.
Read More: क्या आप भी इस मौसम में मजे से खाते है आम, तो हो जाए सावधान…