PBKS vs GT Pitch Report 2024:आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला चंडीगढ़ में खेला जाएगा। वहीं पंजाब की हालत काफी खराब दिखाई दे रही है उसने केवल 7 में से दो मैच ही जीते हैं,तो वहीं गुजरात के हाल भी इस बार कुछ ऐसे ही दिखाई दे रहे हैं। PBKS अंक तालिका में नौवें वहीं GT आठवें नंबर पर है।
Read more :Chhattisgarh में गरजे सीएम योगी- कहा, “कांग्रेस समस्या और भाजपा समाधान का नाम”
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम अभी तक आईपीएल में 4 बार भिड़ी है। इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब किंग्स ने 2 तो वहीं, गुजरात टाइटंस ने भी 2 मुकाबला जीता है, यानी दोनों टीमें बराबरी पर है। अब देखना होगा कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती हैं। वहीं इस सीजन की बात करें तो दोनों टीमों की हालत काफी खराब है।
Read more :सीएम योगी का निर्देश,जिलों में जाकर गेहूं खरीद की पड़ताल कर रहे नोडल अधिकारी
जानें पिच का हाल
वहीं हम पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस बार आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम अपने घर में नए बने स्टेडियम महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेल रही है। पंजाब की टीम यहां अब तक सीजन के 4 मैच खेल चुकी है और उसे सिर्फ पहले मैच ही में जीत मिली थी, जहां उसने दिल्ली को हराया था, लेकिन इसके बाद वह लगातार हार का सामना कर रही है, इस मैच में वह अपनी यह तस्वीर बदलना चाहेगी, इस मैदान की पिच की अगर बात करें तो यह बल्लेबाजों को खूब रास आ रही है। आज भी यह पिच ऐसा ही व्यवहार करेगी, जहां बल्ले से खूब रन बरसेंगे।
Read more :Rajasthan में जमकर गरजे पीएम मोदी,कहा- “देश का युवा कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहता है”
दोनों टीमों की संभावित इलेवन
संभावित इलेवन पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा।
संभावित इलेवन गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, उमेश यादव, संदीप वॉरियर, नूर अहमद और मोहित शर्मा।