Gujarat Heavy Rain: गुजरात में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। सड़कें, मकान, और सार्वजनिक स्थल पानी में डूबे हुए हैं, जिससे सामान्य जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। भारी बारिश के कारण 32 लोगों की मौत भी हो गई है, सरकार गुजरात में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है ।
वहीं एक घटना में, एक कार समेत पूरा परिवार नदी में बह गया है। इस घटना ने राहत और बचाव कार्यों को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है।उत्तरी गुजरात (Gujarat Flood)में औसतन 87 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई। क्षेत्रवार बात करें तो कच्छ क्षेत्र में सबसे अधिक 177 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई। इसके बाद सौराष्ट्र क्षेत्र में 124 प्रतिशत से अधिक और दक्षिण गुजरात क्षेत्र में 111 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई।
राहत कार्य में जुटी
बचाव कार्यों के लिए भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं सेना की छह टुकड़ियां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय रूप से बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई हैं। सेना के जवानों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन में बाढ़ के पानी से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके लिए राहत सामग्री पहुंचाने, और आपातकालीन सेवाओं की आपूर्ति की जा रही है।इसके अलावा बाढ़ के कारण स्वास्थ्य संकट भी उत्पन्न हो गया है। पानी की कमी, स्वच्छता की समस्या, और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
Read more : Paris Paralympics 2024: भारत को मिला चौथा मेडल,मनीष नरवाल ने शूटिंग में जीता सिल्वर..
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट की जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिकों ने असना चक्रवात (Cyclone Asna) को लेकर चेतावनी जारी की है। शवैज्ञानिकों ने कहा कि अरब सागर में अगस्त के महीने में चक्रवाती तूफानों का आना एक दुर्लभ गतिविधि है। इससे पहले 1944, 1964 और 1976 में इस तरह का दुर्लभ मौसम हुआ था।
बता दें, 1964 में दक्षिण गुजरात तट के पास एक छोटा चक्रवात विकसित हुआ था और तट के पास कमजोर हो गया। इसी तरह, बंगाल की खाड़ी में पिछले 132 सालों के दौरान अगस्त महीने में कुल 28 ऐसी परिस्थितियां बनी हैं। मौजूदा तूफान के बारे में असामान्य बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से इसकी तीव्रता एक समान बनी हुई है।गुजरात (Gujarat Flood)में मौसम को देखते हुए IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है।
Read more : Bihar Police: CM नीतीश कुमार ने की नए डीजीपी की नियुक्ति, आलोक राज को मिला अतिरिक्त प्रभार
गुजरात में क्या है हाल?
गुजरात में स्थिति भयावह है। गुजरातवालों ने शायद ही इतनी बरसात अगस्त महीने में देखी होगी। आईएमडी ने 29 अगस्त से 4 सितंबर तक गुजरात के कई इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है। आईएमडी ने इन क्षेत्रों में मध्यम स्तर के फ्लैश बाढ़(Flash Flood) के जोखिम के साथ-साथ सड़कों पर भरे घुटने से ऊपर पानी, निचले इलाकों में जल जमाव और विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में अंडरपास बंद होने की संभावना के बारे में चिंता व्यक्त की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात में बारिश से भारी तबाही हुई है, जिससे 35 लोगों की मौत हो गई है और 18,000 से अधिक लोगों को दूसरी जगह ले जाया गया है, जिससे सामान्य जीवन बाधित हुआ है। इसके अलावा, विश्वामित्र नदी के उफनने के बाद वडोदरा लगातार दूसरे दिन बाढ़ जैसी स्थिति में है।