मुरादाबाद संवाददाता : इरशाद
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में चोरी हुए 151 मोबाइल फोन बरामद किए गए मोबाइल मालिकों को बुलाकर एसपी जीआरपी के द्वारा उन्हें सुपुर्द किया गया जो लोग नहीं पहुंच पाए उन्हें उनके मोबाइलों की होम एड्रेस पर डिलीवरी की जाएगी सभी मोबाइलों की कीमत तीस लाख रुपए से अधिक बताई गईं है।
READ MORE : लेखपाल की नौकरी मिलने के बाद पत्नी अपने पति को छोड़ गई मांगा तलाक..
प्रेस कॉन्फ्रेंस ये हुआ खुलासा
आज एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को 30 लाख कीमत के 151 फोन बरामद होने की जानकारी देते हुए । बताया कि जिन लोगों के मोबाइल फोन ट्रेनों में सो जाने के दौरान या भूल बस कहीं छूट जाने के कारण खो गए उसके संबंध में जीआरपी थाने पर सभी की गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
READ MORE : अग्निशमन के कर्मियों नें अग्नि से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन
पुलिस ने आरोपियों पर रखा इनाम
इन्हें बरामद करने के लिए मुरादाबाद जीआरपी पुलिस ने अन्य जिलों तथा अन्य राज्यों तक में जाकर छापेमारी करते हुए बरामद किया है आज मोबाइल मालिकों को बुलाकर बड़ी संख्या में मोबाइल उन्हें सुपुर्द किए गए हैं जो लोग किसी कारण बस अपने मोबाइल लेने के लिए नहीं पहुंच पाए हैं उनके मोबाइल फोन उनके होम एड्रेस पर बरामद फोन डिलीवरी करने की व्यवस्था की जा रही है सभी मोबाइल फोन की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है वहीं एसपी जीआरपी एसपी ने बताया कि जीआरपी थानाध्यक्ष और उनकी टीम का यह सराहनीय कार्य है जिसके लिए उन्हें दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।