केरल के तिरुवनंतपुरम में 26 वर्षीय महिला डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है। आरोप है कि ससुरालवालों ने डॉक्टर के परिवार पर दहेज के लिए दबाव बनाया था। बता दे कि लड़के के परिवार ने दहेज में BMW कार, 15 एकड़ जमीन और सोने की मांग की थी।
तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक 26 वर्षीय डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, बता दे कि ससुराल वालों की ओर से उसके मायके के परिवार पर दहेज के लिए दबाव बनाए जाने के बाद कथित आत्महत्या के कदम की जांच के आदेश दिए गए हैं। मृतक लड़की का नाम शहाना है, जो पेशे से एक डॉक्टर थी, और तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रही थी। आरोप है कि मृतका के प्रेमी ने उनसे शादी के लिए दहेज की मांग की थी। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के पिता की हाल ही में मौत हुई थी।
दहेज ना देने की वजह से टूटी शादी…
शाहना के परिवार के मुताबिक डॉ. रुवैस के परिवार ने दहेज में 150 तोले सोने के गहने , 15 एकड़ जमीन और एक बीएमडब्ल्यू कार की मांग की थी। लेकिन परिवार इस मांग को पूरी नहीं कर सकता था। लड़के के परिवार ने डिमांड पूरी न होने पर शादी कैंसिल कर दी, वहीं रुवैस ने भी शाहना से रिश्ता तोड़ लिया। जिसके बाद शाहना टूट गई, और उन्होंने खुदकुशी कर ली।
Read more: China की रहस्यमयी बीमारी से दहशत,क्या भारत में भी हो गई इस बीमारी की एंट्री?
पकड़ा गया दहेज मांगने वाला डॉक्टर…
आरोप के मुताबिक, दहेज की भारी-भरकम मांग की वजह से 26 साल की फीमेल डॉक्टर शहाना को अपनी शादी टूटने का डर था। और आखिर में हुआ भी ऐसा ही। जान देने से पहले फीमेल डॉक्टर ने एक सुसाइड नोट लिखा और उसमें अपनी जिंदगी खत्म करने का कारण भी बताया। हालांकि, इस कथित आत्महत्या के कुछ दिनों बाद केरल पुलिस ने उसके मंगेतर डॉक्टर रुवैस को गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. रूवैस को बुधवार देर रात कोल्लम के पास पकड़ा गया।
शहाना के परिजनों से मिलीं महिला आयोग की अध्यक्ष…
उधर, केरल महिला आयोग की अध्यक्ष सतीदेवी ने पैनल के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार को शहाना के परिवार से मुलाकात की। सतीदेवी ने मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि आयोग मामले में की गई कार्रवाई पर पुलिस से रिपोर्ट मांगेगा।