गाजियाबाद संवाददाता : Prveen Mishra
गाजियाबाद : गाजियाबाद के डासना जेल में रक्षाबंधन की अवसर पर जेल में बहने अपने भाइयों से मिलने आई। उनके लिए जेल प्रशासन में टेंट की व्यवस्था की गई है। जिससे बहनों को धूप में ना खड़ा होना पड़े। जेल प्रशासन की तरफ रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों के लिए राखी फ्री दी जा रही है।
मुलाकात कर सकती है
जानकारी के अनुसार बता दे की डासना की जिला जेल प्रशासन ने एक अच्छा और सराहनीय कार्य करते हुए आज रक्षाबंधन के पर्व पर खुली मुलाकात होते हुए बाहर से आई बहनों के लिए राखी फ्री में देने का ऐलान कर दिया । राखी देते हुए साफ तौर पर बहनों के लिए उन्होंने कहा कि आज रक्षाबंधन के पर्व पर बहने अपने भाई से खुली मुलाकात कर सकती है।
Read more : विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने BJP से दिया इस्तीफा..
लिहाजा बाहर से आई बहनों
अपने भाइयों से मिलकर बहने काफी खुश भी नजर आई। वहीं कुछ बहने रूआसी भी नजर आई है। लिहाजा बाहर से आई बहनों के लिए जेल प्रशासन द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की गई। जहां टेंट की व्यवस्था की गई है। वही पानी और टॉयलेट की व्यवस्था भी की गई है। मौके की तस्वीरें आपके सामने हैं। किस तरह बहने अपने भाई से मुलाकात के लिए आज जिला जेल पर लाइन में खड़े होकर कतार में खड़ी है।