सोने की बढ़ती कीमत के बीच आपके पास सस्ता गोल्ड खरीदने का अच्छा मौका है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की तीसरी किस्त निवेश के लिए आज यानि सोमवार से खुल गई। बता दे कि इस योजना में 22 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं।
SGB: सरकार 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 के बीच सोना खरीदने का शानदार मौका दे रही है। इस योजना के तहत इस बार एक ग्राम सोना खरीदने के लिए 6,199 रुपये खर्च करने होंगे। यह कीमत बाजार में सोने के भाव से कम होती है। आरबीआई की ओर से इस बार 999 शुद्धता वाले सोने के बॉन्ड का मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है। वही इसमें निवेश पर सरकार की ओर से 2.50% का सालाना फिक्सल ब्याज मिलता है। अगर आपको पैसों की आवश्यककता पड़ती है तो लोन भी ले सकते हैं। RBI की तरफ से इस योजना को संचालित किया जाता है।
कब हुई थी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की शुरुआत?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड स्कीम की शुरुआत की थी, जिसकी पहली किस्त की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है। इस स्कीम के तहत आठ साल में 12.9 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है।
गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खास बातें…
18 से 22 दिसंबर के बीच में सेंट्रल बैंक रिजर्व बैंक की ओर से लाई जाने वाली सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम- 2023-24 की तीसरी किश्त खुल रही है। चौथी किश्त फरवरी में खुलेगी। तीसरी किश्त की इशू डेट 28 दिसंबर है। बता दें कि 2023-24 के स्कीम की ये इस साल की आखिरी किश्त है। वित्तीय वर्ष की आखिरी यानी चौथी स्कीम फरवरी में 12 से 16 फरवरी को खुलेगी।
इस बार का इश्यू प्राइस कितना है…
रिजर्व बैंक गोल्ड स्कीम के लिए इश्यू प्राइस 6199 रुपये प्रति ग्राम की दर से तय हुआ है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन माध्यम से निवेश करने वालों को प्राइस में प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। डिजिटल मोड से एसजीबी लेने पर 50 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से छूट हर बार मिलती है।
8 साल से पहले बॉन्ड बेचने पर देना होता है टैक्स…
सॉवरेन का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल रहता है। ऐसे में मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर लाभ पर कोई टैक्स नहीं देना होता है, लेकिन अगर आप 5 साल बाद अपना पैसा निकालते हैं, तो इससे होने वाले लाभ पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) के रूप में 20.80 फीसदी टैक्स भरना पड़ता है।
SGB निवेश के लिए आम लोगों को क्या चाहिए?
SGB खरीदने के लिए ऑनलाइन मोड से लेने वालों के पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए। केवाईसी अनिवार्य है और पैन कार्ड होना भी जरूरी है।