जगन्नाथ यात्रा : मंगलवार को रथ महोत्सव या रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ से जुड़ा एक हिन्दू त्योहार है। जो उड़ीसा राज्य के श्री क्षेत्र पुरी धाम में आयोजित किया जाता है। इसके आलावा भारत के अन्य राज्यों जैसे गुजरात, उ0प्र0, बिहार, राजस्थान मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड़ आदि के शहरों में भगवान जगन्नाथ की पूजा और रथ यात्रा निकाली जाती है। रथ यात्रा पुराने समय से होती चली आ रही है। यह पूजा भगवान ब्रम्हा पुराण , पद्य पुराण और स्कंद पुराण में भी मिलता है। रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ का उत्सव त्योहार है। यह त्योहार हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। मंदिर के प्रमुख देवता, पुरी के मुख्य मंदिर, भगवान जगन्नाथ, और देवी सुभद्रा आकासीय चक्र के साथ सुर्दशन चक्र को उनके रथों के लिए जुलूस में मंदिर से हटा दिया जाता है।
‘मंगला आरती’ करते गृह मंत्री अमित शाहः
रथ यात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए मंदिरों मे काफी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। इससे पहले आज एक दिवसीय दौरे पर आये गृह मंत्री अमित शाह ने जमालपुर क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिर में मगला आरती में पहुंचकर पूर्जा- अर्चना किया। इसके बाद में वह कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिसमें वह एक अस्पताल का ‘भूमि पूजन‘ एक ‘रेलवे फ्लाईओवर‘ और दो पार्को का उद्घाटन करेगें।
रथ यात्रा में उमड़ी सद्वालुओं भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पहले सद्वालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। सुचारू काम काज करने के लिए कड़ी सुरक्षा के भी इंतजाम किए गये है। सद्वालुओं को रथ यात्रा में सुरक्षा प्रदान करने के किए इस बार पुलिस ने एंटी ड्रोन टेक्नोलाॅजी के इस्तेमाल पर जोर दिया है। सुरक्षा की द्वष्टि से देखते हुए पूरे शहर में भारी संख्या मे पुलिस व अद्र्वसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया। इसके साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है।
नारियल की लकड़ी बनता रथ
भगवान जगन्नाथ , बलभद्र व सुभद्रा के रथ नारियल की लकड़ी का बनाया जाता है, क्योंकि यह लकड़ी बहुत हल्की होती है। और इस लकड़ी को आसानी से खींजा जा सकता है। भगवान जगन्नाथ के रथ का रंग लाल व पीला होता है।
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने रथ यात्रा पर दी बधाईः
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोशल मीड़िया पर रथ यात्रा पर देश वासियों की बधाई दी है। उन्होने ट्वीट करते हुए कहा कि जैसा हम इस पवित्र अवसर को मानते है, भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ, खुशी और आध्यात्मिक समृद्वि से भर दे।
वही गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा आस्था व भक्ति का अलौकिक समागान है। आज रथ यात्रा के शुभ अवसर पर अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती में सम्मिलित होकर महाप्रभु का आशिर्वाद लिया। हर वर्ष यहाँ भगवान के दर्शन की अनुभूति दिव्य व अविस्मरणीय होती है। महाप्रभु सभी पर कृपा बनायें रखें।
Read More : 600 मीटर गहरी खांई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी जीप, 10 से अधिक लोंगो की हुई मौत