अलीगढ़ संवाददाता: नितेश महेश्वरी
Aligarh: अलीगढ़ में लोकसभा 2024 के चुनाव से पहले अधिकारियों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. जिससे 2024 के चुनाव में जनता ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग कर सके शाथ ही 18 वर्ष की उम्र के युवाओं से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उनको वोट बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. आज भी स्कूली छात्रों के द्वारा नाटक मंचन करते हुए व रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले सकें.
read more: SC में नए जज की नियुक्ति जस्टिस Prasanna B.Varale को चीफ जस्टिस ने दिलाई पद की शपथ
छात्रों के द्वारा एक रैली निकाली गई
दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास परिसर का है. जहां उप जिलाधिकारी इगलास महिमा सिंह राजपूत के नेतृत्व में आधा दर्जन स्कूल व कॉलेज के छात्रों के द्वारा एक रैली निकाली गई. रैली तहसील परिसर इगलास से होते हुए श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज में समाप्त हुई. समापन के दौरान छात्रों के द्वारा भारत की आकृति पर खड़े होकर लोकतंत्र का पर्व मनाने की जनता से अपील की है. पूरे मामले को लेकर एसडीएम महिमा सिंह राजपूत के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया लोकतंत्र का पर्व मनाने के लिए लगातार तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे चुनाव के दौरान सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए,कस्बे में रेली का आयोजन किया गया.
छात्रों ने जनता को जागरूक किया
सभी छात्रों के द्वारा इसमें प्रतिभाग किया गया है. दर्जनों छात्रों के द्वारा अपने हाथों में स्लोगन लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया है. वही श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज में जो छात्रों की रैली पहुंची तो प्रतिभाग करने वाले स्कूल व कॉलेजों के प्रिंसिपलों को भव्य रैली के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही बीएलओ व लेखपालों को उत्कृष्ट कार्य के लिए उप जिलाधिकारी इगलास व तहसीलदार के द्वारा सम्मानित किया गया है. एसडीएम महिमा सिंह राजपूत के द्वारा बताया गया मताधिकार का प्रयोग करना अति आवश्यक है. यही कारण है इस तरह की रैलियां का आयोजन किया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पथवारी मंदिर के सामने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कॉलेज के छात्रों के द्वारा जनता को जागरूक किया है.
read more: CM Kejriwal ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी जाहिर की..