Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है।22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से आम लोगों के लिए भगवान श्री राम के दरवाजे दर्शन के लिए खोल दिए गए। जिसके बाद से श्रद्धालुओं की भीर उमड़ पड़ी है। इतना ही नहीं मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे भक्त दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं।इस बीच राम मंदिर को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। जहां प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब फिर से राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने दी है।
Read more : UP ATS ने ISI एजेंट सत्येंद्र सिवाल को किया गिरफ्तार
“मंदिर में अब निर्माण कार्य पुन: शुरू”

आपको बता दें कि इस बात की जानकारी देते हुए राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि -, “मंदिर में अब निर्माण कार्य पुन: शुरू होना है, जो परिक्रमा की दीवार है उस कार्य को भी पूरा किया जाएगा, प्रथम और द्वितीय तल पर राजा राम का दरबार होगा, उस कार्य को तत्काल प्रारंभ किया जाएगा जो वर्ष 2024 में दिसंबर तक पूर्ण होगा।” इसके अलावा उन्होनें यह भी कहा कि-” एक बार फिर से मंदिर में निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, परकोटा का काम पूरा होना है, 795 मीटर की परिक्रमा दीवार का काम पूरा होगा, इसके अलावा मंदिर के निचले चबूतरे पर आइकनाग्रफी का काम भी शुरू किया जाएगा।
Read more : Samuhik Vivah में शादीशुदा लोग भी उठा रहे फायदा..
“राम मंदिर दिसंबर 2024 में पूरा हो जाएगा”

इस दौरान मंदिर के पहले और सेकेंड फ्लोर के काम पर जानकारी देते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी ने कहा कि- ” पहली और दूसरी मंजिल पर राजा राम के दरबार का काम अब तुरंत शुरू किया जाएगा, यह दिसंबर 2024 में पूरा हो जाएगा।’
Read more : 5 घंटे की मशक्कत के बाद Delhi Police ने CM Kejriwal को सौंपा नोटिस
दान पेटियों में दिल खोलकर दान कर रहे राम भक्त..

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी का कहना है कि,रामलला के गर्भगृह के सामने दर्शन पथ के पास बड़े-बड़े आकार की 4 दान पेटियां रखी गई हैं, जिनमें मंदिर आने वाले रामभक्त दान करते हैं.रामभक्तों के चंदे से दान पेटियां जल्दी भर जाती हैं.चारों दान पेटियों में आए चढ़ावे का हिसाब रखने के लिए एक टीम गठित की गई है, जिसमें बैंक के 11 कर्मचारी और मंदिर ट्रस्ट के 3 कर्मचारी शामिल हैं.अलग-अलग काउंटरों पर ये मौजूद रहते हैं और दान पेटियों में आए चढ़ावे का हिसाब रखते हैं. ये सभी बैंक कर्मचारी दान का पैसा गिनते हैं और हर रोज शाम को राम मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में दान के पैसे को जमा कर देते हैं. ये पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होती है।