Kerala News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को एक बार फिर से एसएफआई के विरोध का सामना करना पड़ा है.केरल में राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है.एसएफआई की ओर से उनको काले झंडे दिखाए गए हैं.आज केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोट्टरकारा जा रहे थे.उनका काफिला जब कोल्लम के निलामेल से गुजर रहा था,तभी सीपीआईएम की छात्र शाखा एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उन्हें विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए.इस करतूत से राज्यपाल इतने नाराज हो गए कि,वो तुरंत गाड़ी से निकले और सड़क किनारे धरने पर बैठ गए।
Read More:Bihar में सियासी घमासान लगातार जारी,Nitish Kumar के सीएम पद से इस्तीफे की खबरों ने पकड़ी रफ्तार..
सड़क किनारे धरने पर बैठ गए राज्यपाल
राज्यपाल ने सड़क किनारे स्थित एक दुकानदार से कुर्सी मांगी और वहीं धरने पर बैठ गए.राज्यपाल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो पुलिस अधिकारियों के लिए नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.राज्यपाल ने आरोप लगाया कि,पुलिस द्वारा एसएफआई कार्यकर्ताओं को संरक्षण दिया जा रहा है और पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। राज्यपाल के धरने पर बैठने से वहां हंगामे की स्थिति बन गई। इस दौरान राज्यपाल काफी गुस्से में पुलिसकर्मियों को डांटते हुए दिखे। वहीं उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि,मैं यहां से नहीं जाउंगा, पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को संरक्षण दे रही है।
Read More:Acharya Pramod Krishnam की Congress को सलाह,’बैसाखियों के दम पर नहीं जीती जा सकती बड़ी जंग’
इससे पहले भी SFI कर चुकी है राज्यपाल का विरोध
आपको बता दें कि,दिसंबर 2023 में भी एसएफआई ने राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन किया था,तब कालीकट विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफ़आई) के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ पोस्टर लहराए थे. आरोप था कि राज्यपाल जब दिल्ली जाने के लिए तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जा रहे थे तब उनके वाहन को एसएफ़आई के कार्यकर्ताओं ने टक्कर भी मारी थी. इसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और राज्य पुलिस पर उनके ख़िलाफ़ चल रहे पोस्टर अभियान के पीछे होने का आरोप लगाया था।
Read More:Loksabha Chunav में कमल खिलाने की तैयारी में भाजपा,23 राज्यों के प्रभारियों की लिस्ट जारी
राज्यपाल ने सीएम पर लगाया आरोप
राज्यपाल ने केरल के सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि,वो इन कानून तोड़ने वालों को बचा रहे हैं और पुलिस को इनके खिलाफ कानून कार्रवाई करने से रोक रहे हैं.राज्यपाल ने कहा कि,एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कई कानूनी मामले कोर्ट में लंबित हैं.राज्यपाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि,जब सीएम का काफिला निकलता है तो भी क्या पुलिस प्रदर्शनकारियों को सड़क किनारे खड़े रहने की इजाजत देती है.राज्यपाल ने दावा किया कि,प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी पर हमले की कोशिश की है।