Dog Lover News : अगर आप डॉग लवर हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही खास है क्योंकि अब आप इन कुत्तों को अपने घर में नहीं पाल सकते है।दरअसल लगातार कुत्तों के हमले के मामले सामने आ रहे थे,जिसको लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को इन ब्रीड के कुत्तों पर ब्रिकी और प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पशुपालन और डेयरी विभाग ने कहा कि-” उन्हें नागरिकों, नागरिक मंच और पशु कल्याण संगठनों से यह प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है।”इतना ही नहीं केंद्र ने यह निर्देश भी दिया है कि जिनके पास इनमें से किसी भी नस्ल का पालतू कुत्ता है उनका आगे प्रजनन न कर पाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।
Read more : ‘One Nation-One Election’ के क्या होंगे फायदे?कमेटी ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट में दी पूरी जानकारी
नहीं पाल सकेंगे ‘खतरनाक’ नस्लों के कुत्ते

इस दौरान पशुपालन और डेयरी विभाग ने कहा कि-” उन्हें नागरिकों, नागरिक मंच और पशु कल्याण संगठनों से यह प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है, जिसके तहत पालतू जानवर के रूप में रखने और अन्य उद्देश्यों के चलते कुत्तों की कुछ नस्लों पर प्रतिबंध लगाया गया है, पैनल ने कुत्तों की 23 नस्लों का पता लगाया है जिसमें मिक्स और क्रॉस ब्रीडिंग भी शामिल है, जो इंसानों की जिंदगी के लिए आक्रमक और खतरनाक साबित हो सकते हैं।”
Read more : Congress अध्यक्ष समेत 15 जुआरी गिरफ़्तार,कार्यालय में हो रहा था जुआ
इन कुत्तों पर बैन
आपको बता दें कि पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोअरबोएल कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड डॉग और कोकेशियान शेफर्ड डॉग उन नस्लों में से हैं जिन्हें केंद्र से बैन करने की मांग की गई है, इसी के साथ अन्य नस्लों में दक्षिण रूसी शेफर्ड, टॉर्नजैक, सरप्लानिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मास्टिफ, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग, कैनारियो, अकबाश डॉग, मॉस्को गार्ड डॉग, केन कोरसो और बैनडॉग शामिल है।

वहीं पत्र में विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि, “क्रॉसब्रीड सहित कुत्तों की उपरोक्त नस्लों के आयात, प्रजनन, पालतू कुत्तों के रूप में बेचने और अन्य उद्देश्यों के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा”।