Sundar Pichai legal case: Google की जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी (Tech Giant Company), जिसकी सेवाएं दुनिया भर के यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। कंपनी के सीईओ (CEO) सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के ऊपर टूटा मुसीबतों का पहाड़, दरअसल, Sundar Pichai को मुंबई की अदालत से नोटिस जारी किया गया है। बता दें, यह नोटिस YouTube से फाउंडर योगी अश्विनी को निशाना बनाने वाले एक अपमानजनक वीडियो को न हटाने के कारण से जारी किया गया है।
Read More:Wedding Scam: whatsapp पर खोलेंगे शादी का कार्ड, तो लगेगी लाखों की चपत, Scams ने पकड़ी तेजी से रफ़्तार…
अश्विनी के खिलाफ वीडियो किया था अपलोड
सूत्रों के मुताबिक, YouTube पर NGO ध्यान फाउंडेशन और इसके Founder योगी अश्विनी के खिलाफ एक वीडियो अपलोड किया गया था। जिसके बाद Chief Judicial Magistrate की अदालत ने 21 नवंबर 2023 को इसकी कार्रवाई की थी और इस वीडियो को यूट्यूब से पूरी तरह हटा दिया जाए, लेकिन इसका कोई पालन नहीं किया गया। इसी कारण के चलते सुंदर पिचाई को नोटिस भेजा गया है।
Read More:Skoda Kylaq के फीचर्स हैं आकर्षक, लेकिन इसकी असल ताकत क्या ? यह जानकर हो जाएंगे हैरान
गूगल कर रहा था देर-एनसीओ
बता दें कि नोटिस पिछले सप्ताह ही जारी किया गया है। केस की अगली सुनवाई 3 जनवरी 2025 को होगी। जिसके लिए एनसीओ ने कहा कि गूगल ने जानबूझकर वीडियो को नहीं हटाया, जिसमें झूठे आरोप थे जो इसकी प्रतिष्ठा को ख़राब कर रहे थे। साथ ये एनजीओ ने कहा कि, “गूगल देर कर रहा था और ओछे आधार पर स्थगन की मांग कर रहा था, जबकि ध्यान फाउंडेशन और योगी अश्विनी जी के बेदाग चरित्र और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा था।” दरअसल, वीडियो हटाने के आदेश के बावजूद भी ‘पाखंडी बाबा की करतूत’ वाले शीर्षक की वीडियो अभी भी देखा जा रहा है।