Kanguva OTT Release: साउथ फिल्म सुपरस्टार सूर्या की एक्शन फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. इस फिल्म को अगर आप सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं, तो अब आपके पास एक और मौका है. ‘कंगुवा’ एक बड़ी तमिल ब्लॉकबस्टर है, जिसमें बॉलीवुड के नामी अभिनेता बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं. सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी दो सदियों तक फैली हुई है, जिसमें 2024 के आदिवासी योद्धा की लड़ाई और दो बचपन के दोस्तों का एक वादा शामिल है.
Read More: Vikrant Massey ने एक्टिंग से लिया संन्यास, 2025 में होगा उनका आखिरी कदम!
कंगुवा: एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म

फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) को पहली बार 2019 में ‘सूर्या 39’ के नाम से घोषित किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic) के कारण इसकी शूटिंग में देरी हुई. इसके बाद 2022 में इसे ‘सूर्या 42’ नाम से फिर से शुरू किया गया, लेकिन अंततः इसे ‘कंगुवा’ नाम दिया गया। फिल्म के निर्माण में काफी समय और प्रयास लगा, और अब यह सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर आ रही है.
ओटीटी पर रिलीज की तारीख और प्लॅटफॉर्म

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने ‘कंगुवा’ (Kanguva) के भारत में ओटीटी स्ट्रीमिंग अधिकार खरीदे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राइम वीडियो ने फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये का सौदा किया है. फिल्म को कई भाषाओं में देखा जा सकेगा, जिनमें तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी, स्पेनिश और फ्रेंच शामिल हैं. ‘कंगुवा’ 13 दिसंबर 2024 से स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगी, जिसका मतलब है कि जो लोग इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, वे इसे अब अपने घरों में आराम से देख सकते हैं.
Read More: Sharad Kapoor पर यौन उत्पीड़न का आरोप! क्या अभिनेता का पक्ष सही या कुछ और ही है राज…
कंगुवा का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन

‘कंगुवा’ (Kanguva) 14 नवंबर 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. सूर्या की दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी ने फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें जताई थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाई. फिल्म ने अब तक लगभग 68 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि इसका बजट लगभग 400 करोड़ रुपये था। हालांकि, फिल्म की एक्शन से भरपूर कहानी और शानदार सीन्स ने आलोचकों और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त की है.
फिल्म की कास्ट और किरदार

‘कंगुवा’ (Kanguva) में सूर्या दोहरी भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म में बॉबी देओल विलन के किरदार में हैं, जबकि दिशा पाटनी (Disha Patani) लीड एक्ट्रेस के रूप में दिखाई देंगी. अन्य सहायक कलाकारों में नटराजन सुब्रमण्यम, केएस रविकुमार, योगी बाबू और रेडिन किंग्सले जैसे अभिनेता शामिल हैं. अगर आप भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं और सूर्या के एक्शन से भरपूर अदाकारी का मजा लेना चाहते हैं, तो 13 दिसंबर से ‘कंगुवा’ को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Read More: Raj Kundra पर फिर गिरी ED की गाज! जानिए जांच में क्या हो सकता है अगला ट्विस्ट…